0 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत् महिलाओं एवं बालिकाओ को हिंसा से सम्बंधित विषयों पर रहा आधारित
मीरजापुर।
शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत् महिलाओं एवं बालिकाओ को हिंसा से सम्बंधित विषयों व कानून पर एक दिवसीय जनपद स्तरीय “स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला” का आयोजन -कलेक्ट्रेट सभागार, में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद को जिलाधिकारी द्वारा मिशन शक्ति का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आम जन मानस को महिलाओं व बालिकाओ के प्रति हिंसा पर जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि समाज के हर व्यक्ति को ख़ुद के विचारों में परिवर्तन लाने के साथ आत्ममंथन करने की आवश्यकता है पुरस्कार व दंड व्यवस्था जैसे सभी के लिए समान है उसी प्रकार नैतिकता भी सभी व्यक्ति के लिए समान होनी चाहिए महिला हिंसा पर रोकथाम हेतु आवश्यक है कि सभी व्यक्तियों को सामुहिक जिम्मेदारी लेकर महिला व बालिका हिंसा पर रोकथाम पर जागरूकता लाने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.एल. वर्मा ने कहा आज बच्चो को सुरक्षित रखने हेतु सामाजिक सहायता की जरूरत है अतः संयुक्त परिवार का प्रचलन लाना आवश्यक है जिससे बच्चों की देख-रेख के साथ परिवार का प्रेम व सहयोग मिलता है बच्चा कोई भी समस्या परिवार में साझा करेगा और समस्या से सुरक्षित रहेगा ऐसा करने से कानून व मेडिकल की आवश्यकता ही नहीं होगी । उपायुक्त एन0आर0एल0 एम0 अन्य मिश्र ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी गांव घर में दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि पर जागरूक किया जाता है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग महिलाओं व बालिकाओ के प्रति अति संवेदनशील है अतः नि:संकोच कोई भी महिला व बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा कर समस्या पूर्व या बाद में पुलिस सहयोग प्राप्त कर सकती है । डालसा से सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा मीडियेशन सेंटर के कार्य पर जानकारी देते हुए कहा कि सेंटर पर महिला उत्पीडन आदि समस्या पुर्व ही समझौता करा दिया जाता है जिससे कि व्यक्ति कोर्ट के चक्कर लगाने व अनावश्यक खर्च व मानसिक तनाव से बच सके । दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा 2005, पास्को कानून 2012 के प्रावधान विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग में विरांगना लक्ष्मी बाई कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विद्यालयों पर बच्चों को गुड़ टच,बेड टच आदि बालिका सुरक्षा व संरक्षण की ट्रेनिंग दिया जा रहा है, जिससे कि “बच्चियां ना बोलना सीखें व चुप्पी तोडे” कार्यक्रम का संचालन कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा महिला कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पांसरशीप योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पद जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ दहेज प्रतिषेध अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी आदि से भी सम्बोधित किया जाता है तथा प्रत्येक पद पर रहकर महिला व बालिका सुरक्षा व संरक्षण के अन्तर्गत कानुनी मामलों का निस्तारण किया जाता है पीड़ित महिला या बालिका डायरेक्ट आकर या फोन द्वारा अपनी समस्या को कह सकती है । महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर, महिला सशक्तिकरण हब एक छत के नीचे पांच सेवाओं का महत्वपूर्ण केंद्र है जहां घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न,लैगिक उत्पीड़न व पास्को कानून आदि से सम्बन्धित महिलाओं व बालिकाओ को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान किया जाता है,साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाता है। अब तक कन्या सुमंगला योजना के 5000 लक्ष्य में 2000 बच्चों के आवेदन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है शेष पर ब्लाक वार फार्म आवेदन कराये जा रहे हैं वहीं स्पंसरशिप योजना के 150 बच्चों के लक्ष्य में 20 बच्चों को 4000 रुपए धनराशि खाता में हस्ताक्षरित कर दिया गया। 250 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से लाभान्वित किया गया है । कार्यक्रम में उपस्थित इंडो ग्लोबल सर्विस सोसाइटी गैर सरकारी संगठन द्वारा संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बालिका हिंसा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आम जन मानस को जागरूक किया गया। महिला कल्याण विभाग मीरजापुर द्वारा बालिकाओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बीबीबीपी टीशर्ट, कैप, मोमेंटो एवं देकर सम्मानित किया गया साथ ही सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम दौरान कन्या सुमंगला योजना के पम्पलेट देकर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया गया समापन हब फार वूमन इम्पावरमेंट से जिला मिशन कोर्डिनेटर डॉ मंजू यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित डी सी पी यू ,वन स्टाप सेंटर सहित हब फार वुमन इम्पावरमेंट के सभी कार्मिक ,विभिन्न गैर सरकारी संगठन,छात्राएं संस्कार पब्लिक स्कूल इत्यादि उपस्थित रहे।