0 सिटी क्लब सभागार में नपाध्यक्ष की अध्यक्षता में वार्ड समिति की गई बैठक
0 पूरे प्रदेश के निकायों में मनाया गया जन जागृति दिवस, 762 निकायों में गठित समिति की टीम को मिली जिम्मेदारी
मिर्जापुर।
नगर के सिटी क्लब के सभागार में बुधवार को जन जागृति दिवस के अवसर पर सभी वार्डो के वार्ड समितियों के सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। बता दे सूबे के 762 निकायों के लगभग 12 हजार वार्डो में गठित वार्ड समिति के सदस्यों की निकायों में बैठक हुई।बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास मंत्री ए. के शर्मा ने संबोधित किया।
इस बैठक में अपने वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए दस से पंद्रह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमे सभी उम्र के लोगो के शामिल किया गया है। इस वार्ड प्रोत्साहन समिति का अध्यक्ष वार्ड के सभासद को ही बनाया गया है।ये समिति के सदस्य वार्ड के लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।लोगो से सूखे गीले को अलग अलग देने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सहयोग करने के साथ ही लोगो को जागरूक करने का भी काम करेंगे।
इस मौके पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा की जन जागृति दिवस के अवसर पर वार्ड प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ पहली बैठक की गई है। इन सदस्यों को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी मुहिम और उनसे जुड़ी जानकारी भी सांझा की गई है। ये समिति के सदस्य मीरजापुर को स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान दिलवाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे। नगर की जनता को भी स्वच्छता के प्रति संकल्पित होना पड़ेगा।
उनके सहयोग और समिति के सदस्यों के पहल से मीरजापुर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकेगा।बैठक में समिति के सदस्यों को आईडी कार्ड, बैच और टोपी का भी वितरण किया गया है। इस मौके पर सभासद विजय प्रजापति, कमलेश मौर्या, रूपेश यादव, नीरज गुप्ता, सतीश केशवानी, अमित मिश्रा, अजय मोदनवाल, प्रभारी ईओ सुधीर वर्मा, कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, सफाई नायक अश्वनी कुमार, करन कुमार एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे।
नपाध्यक्ष ने सफाई नायकों संग बैठक कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बुधवार को पालिका के प्रधान कार्यालय पर सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों एवं अन्य अधिकारियो के साथ बैठक की।इस बैठक में सफाई नायकों ने वार्डो में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की।
सफाई नायकों ने कहा कि सफाई कर्मचारी की संख्या कम होने के कारण सफाई व्यवस्था में समस्या आती है। नपाध्यक्ष ने सफाई नायकों से कहा की कर्मचारीयों की संख्या बढ़ाने के लिए शासन में पत्राचार किया गया है। अभी जीतने कर्मचारी है उन्ही से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।उन्होंने सफाई नायक को वार्डो में सभी शौचालय और मूत्रालय को प्रतिदिन सफाई करवाने का निर्देश दिया।
वार्ड के सभासदों से भी शौचालय और मूत्रालय सफाई व्यवस्था की निगरानी करने को कहा है यदि गंदगी पाई गई, तो जिम्मेदार को बख्शा नही जाएगा।इसके साथ ही कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह से नगर के सभी शौचालय एवं मूत्रालय का ब्यौरा भी मांगा है। इस मौके पर जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, अवर अभियंता जटा शंकर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।