0 राष्ट्रवादी मंच के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक
मिर्जापुर।
राष्ट्रवादी मंच के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक नगर के लालडिग्गी मोहल्ले में बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने “हर घर सदस्य” का मंत्र देते हुए कहा कि आम दिनों में पसीना बहाने वालों को युद्ध के दौरान खून बहाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए सभी सदस्य कर्मठता के साथ अपनी भूमिका अदा करने में जुट जाए। अभी से मैदान में तेज गति के साथ सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के कार्य में लगे रहे। कहा कि मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है।
बैठक में मनोज श्रीवास्तव ने कहाकि अब तक जिले के छानबे, कछवां, पहाड़ी, सीखड़, कोन हलिया एवं नगर में सदस्यता अभियान के तहत काफी लोग जुड़े है। अब तक मंच से जुड़ने वालों की संख्या करीब 1 लाख के पार हो चुकी हैं। यह सब मंच के कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अब तक तमाम परिवार मंच से जुड़ चुके हैं। कहा कि जिले में वादों से लूटने और चारागाह समझने वालों को माफ नहीं किया जायेगा। अब जिले में लूट खसोट की राजनीति नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के साथ ही जिले के सर्वांगीण विकास, न्याय और समाज सेवा से जुड़ा है। यह मंच एक परिवार की तरह अपनी भूमिका अदा करने के लिए कटिबंध है। जिले की उपेक्षा पर वक्ताओं ने चिंता जताया कहा कि चुनावी बरसात में ही बाहरी लोग सुख दुःख का साथी बनने का नाटक करने लगते है। अब इनका नाटक नहीं चलेगा। जिले की जनता जान और पहचान गई है। वक्ताओं ने हर घर सदस्य बनाने पर जोर दिया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष पंचदेव सिंह पटेल, महामंत्री रवि शंकर साहू, शैलेन्द्र अग्रहरि, अनिल गुप्ता, महिला नेत्री पूनम केशरी, संतोषी निषाद, निरंजन पाण्डेय, उमेश हिन्दू, मनोज दमकल ,संतोष सिंह पटेल,उदय चंद्र गुप्त, पंकज दुबे, धवल पांडे, रमाशंकर सोनी, राजेश श्रीवास्तव,बबलू यादव,विजय साहू, सत्यनारायण पटेल, सुभाष मौर्य, रवि कुमार बिंद, अनिल गुप्ता, बिरजू यादव एवं बाबा खा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं संचालन रवि शंकर साहू ने किया।