मिर्जापुर।
14 दिसंबर 2023 को विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर में जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसंबर को 9 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस आशय की सूचना देते हुए जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियो को अपने विज्ञान माडल निर्धारित 23 विषयो में से किसी विषय पर प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को क्रमशः 5000, 3000 एवम 2000 रुपए पुरस्कार स्वरूप नगद, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किए जायेगे। शेष दो को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 1000 की धनराशि दी जाएगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जायेगे। इनके माडल का मूल्यांकन करने हेतु विभिन्न विषयों के चार विषय विशेषज्ञ नामित किए गए है। मंडल स्तर की प्रतियोगिता के लिए 15 माडल चयनित किए जायेगे। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता 20 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी।