मिर्जापुर।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पुलिस लाइन, मीरजापुर में स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को अनुभवात्मक अधिगम के माध्यम से पुलिस की कार्यशैली, कार्य करने के वातावरण की जानकारी सहित पुलिस की छवि में सुधार आदि के उद्देश्य से जनपद मीरजापुर में Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आज दिनांकः14.12.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह के नेतृत्व में प्रभारी डॉयल-112 मीरजापुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा रोस्टर के अनुरूप 03 घण्टे की एक कक्षा संचालित की गई । जिसके तहत 1.सवेरा वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण और निगरानी, 2.वरिष्ठ नागरिक की जिम्मेदारी के सम्बन्ध में पुलिस और नागरिक की भूमिका विषय पर सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा प्रकाश डाला गया । इस दौरान नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज मगरहां चुनार मीरजापुर एवं जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मीरजापुर के चयनित 20 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।