धर्म संस्कृति

गड़बड़ा धाम का प्रसिद्ध मेला 18 से हो रहा शुरू, तैयारियां अधूरी

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में अगहन मास में लगने वाले पंद्रह दिवसीय मेला 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है लेकिन अभी तक ब्लाक प्रशासन की ओर से कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है। तैयारियों के पूर्ण नहीं होने से दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का समना करना पड़ेगा।18 दिसंबर को पहला सोमवार को गंवई दूसरा सोमवार को शहरहवा तीसरे सोमवार को गंवई मेला से समापन होगा।

लेकिन सरकारी अमले की अंंदेखी के कारण अभी तक दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई । सेवटी नदी में स्नान करने वाले घाट की सफाई नहीं की गई है महिलाओं को वस्त्र बदलने की व्यवस्था नहीं की गई।मेला क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड में रात्रि गुजरनी पड़ेगी।

गड़बड़ा धाम में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ जिला मुख्यालय सहित पड़ोसी मुख्यालय प्रयागराज, सोनभद्र, भदोही के साथ मध्यप्रदेश के रींवा,सीधी, सिंगरौली आदि जनपदों के श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए आते ही मेला क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय थाना हलिया,ड्रमंडगंज,समेत जिला मुख्यालय से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है।मेला क्षेत्र में बच्चों के लिए खिलौना सहित झूला आदि की दुकानें सजने लगी है ‌

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!