Uncategorized

अपर जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

कम खरीद करने वाले 10 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी तथा सम्बन्धित ए0डी0सी0ओ0/क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश

सबसे अधिक बकाया भुगतान के लिए बैठक में उपस्थित पी0सी0यू0 और यू0पी0एस0एस0 के जिला प्रबन्धकों को कारण बताओ नोटिस

संस्थावार लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम खरीद के लिए मंडी सचिव और भारतीय खाद्य निगम प्रबन्धक खरीद को भी कारण बताओ नोटिस निर्गत का आदेश दिया गया

मीरजापुर 15 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी कार्यालय में धान खरीद के प्रगति के बारे में बैठक कर जानकारी ली गयी। अपर िजलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों एवं धान खरीद से जुडी क्रय एजेन्सियों के सभी संस्था प्रभारियों को धान खरीद में तेज प्रगति लाते हुये आवंटित लक्ष्य की पूर्ति करने के कड़े निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी ने संस्थागत खरीद की प्रगति की समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम खरीद करने पर मण्डी समिति और भारतीय खाद्य निगम तथा सबसे कम भुगतान के लिए पी0सी0यू0 और यू0पी0एस0एस0 को कड़ी फटकार लगाते हुये इसमें अपेक्षित प्रगति के साथ दिनांक 16दिसम्बर 2023 को सायंकाल 07ः00 बजे अनुपालन के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। उन्होने सभी संस्था प्रभारियों, ए0डी0सी0ओ0/ए0डी0ओ0 और नोडल अधिकारियों को कल से प्रतिदिन क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर खरीद में तेजी लाने और जहां पर खरीद अधिक हो रही है वहाँ धान का स्टाक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को त्वरित गति से लम्बित सत्यापन को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उन्होने सभी नोडल अधिकारी केन्द्रों का नियमित सत्यापन करें और ये भी देखे की केन्द्र प्रभारी द्वारा किसानों से वार्ता की गई है अथवा नहीं। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी तथा संस्था प्रभारी नियमित रूप से क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर शासन की मंशानुसार धान क्रय सुनिश्चित कराये। किसी भी क्रय केन्द्र पर घटतौली, बोरी व पैसों की अनुउपलब्धता अथवा व्यवस्थाओं की कमी के कारण धान खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए। किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों के शोषण की शिकायत को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जायेगा और दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने कम खरीद करने वाले 10 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी तथा सम्बन्धित ए0डी0सी0ओ0/क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को चेतावनी जारी करने, सबसे अधिक बकाया भुगतान के लिए बैठक में उपस्थित पी0सी0यू0 और यू0पी0एस0एस0 के जिला प्रबन्धकों को कारण बताओ नोटिस एवं संस्थावार लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम खरीद के लिए मंडी सचिव और भारतीय खाद्य निगम प्रबन्धक खरीद को भी कारण बताओ नोटिस निर्गत का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनन्जय सिंह ने अपर जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि धान खरीद वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत दिनांक 15.12.2023 तक 4988 किसानों से 31,837.70 मीट्रिक टन की खरीद की गयी है, जो आज की तिथि में गतवर्ष की कुल खरीद 32,424.73 मीट्रिक टन के सापेक्ष लगभग 587.03 मीट्रिक टन का अन्तर है, किन्तु दिनांक 11.12.2023 से दो कांटों के वृद्धि के पश्चात् दैनिक खरीद में तीव गति से प्रगति से हो रही है जिसके फलस्वरूप दैनिक खरीद में अपेक्षित प्रगति के साथ बढ़कर लगभग 3,000.00 मीट्रिक टन हो गयी है। भुगतान खरीद के सापेक्ष देय भुगतान का 6950.17 लाख के सापेक्ष 4955.75 लाख का भुगतान किया गया है जो 71.30 प्रतिशत है। 1994.42 लाख का भुगतान शेष है जो पी0एफ0एम0एस0 की स्वचालित आनलाईन प्रक्रिया के अधीन है, संस्थाओं के पास पर्याप्त धनराशि भुगतान हेतु उपलब्ध है। धान प्रेषण कुल खरीद 31,837.70 मीट्रिक टन के सापेक्ष मिलों को धान का प्रेषण 22,178.82 मीट्रिक टन किया गया है और लगभग 69.66 प्रतिशत धान का प्रेषण किया जा चुका है। धान ढुलाई के लिए कुल 129 जी0पी0एस0 युक्त ट्रकों का प्रयोग और इनकी आनलाईन निगरानी की जा रही है। सी0एम0आर0 सम्प्रदान देय सी0एम0आर0 मात्रा के सापेक्ष जनपद में 10,730.00 मी0 टन का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम में किया जा चुका है जो 71.49 प्रतिशत है। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक, एस0डब्लू0सी0 तथा प्रबन्धक, डिपो भारतीय खाद्य निगम को दिये गये निर्देश के क्रम में एस0डब्लू0सी0 अहरौरा तथा पगार डिपो पर सी0एम0आर0 चावल के सम्प्रदान का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। भारतीय खाद्य निगम एवं एस0डब्लू0सी0 के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे डिपो पर सी0एम0आर0 की ट्रकों की व्रीव गति से अनलोडिंग के साथ-साथ इसकी आनलाईन प्राप्ति भी तत्काल सुनिश्चित कराये। बोरों की उपलब्धता जनपद में कुल 1241 गांठ (1241ग्500=6,20,500) हेतु पर्याप्त है। पी0सी0एफ0 संस्था को 200 गांठ (200ग्500=1,00,000), पी0सी0यू0 को 318 गांठ बोरा उपलब्ध है, जो खरीद (318ग्500=1,59,000) यू0पी0एस0एस0 को 140 गांठ (140ग्500=70,000) एवं मण्डी समिति के पास 23 गांठ (23ग्500=11,500) बोरा जनपद के बफर गोदाम से निर्गत किया गया है। इसके अतिरिक्त संस्थाओं द्वारा धान खरीद 50 प्रतिशत हेतु उपयोगी बोरों की व्यवस्था उपने स्तर से की जा रही है। अबतक कुल 7,95,942 उपयोगी बोरे संस्थाओं द्वारा अपने केन्द्रों पर उपलब्ध कराये गये हैं। जी0पी0एस0 युक्त कुल ट्रकों की संख्या कुल 91 केन्द्रों पर धान की दुलाई हेतु 182 के सापेक्ष अब तक 129 वाहनों में जी0पी0एस0 लगाया जा चुका है। दिनांक 06.12.2023 से पोर्टल पर इसकी सम्भाग एवं जनपद स्तर पर निगरानी हेतु मुख्यालय द्वारा आई0डी0 पासवर्ड स्थानीय अधिकारियों को भी उपलब्ध करवा दिये गये है, जिसके द्वारा क्रय केन्द्रों से धान लेकर चावल मिलों को जाने वाली ट्रकों की सतत् निगरानी की जा रही है। शेष 53 ट्रकों में दिनांक 18.12.2023 तक जी0पी0एस0 लगवाकर अवगत कराने के निर्देश संस्था प्रभारियों को दिये गये है। किसान पंजीकरण जनपद में कुल 24133 किसानों धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है जिसके सापेक्ष कुल 18201 पंजीकरण सत्यापित किया गया है। तहसील लालगंज में कुल 4723 पंजीकरण, तहसील सदर में 3501 पंजीकरण, तहसील चुनार में 6933 पंजीकरण एवं तहसील मड़िहान में 3044 पंजीकरण सत्यापन किया जा चुका है। सर्वाधिक 1880 पंजीकरण तहसील चुनार तथा 1800 लालगंज में सत्यापन हेतु लम्बित हैं, जिसके त्वरित सत्यापन के निर्देश सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को दिये गये है। बाजरा खरीद दिनांक 15.02.2023 तक जनपद में 746 किसानों से कुल 2127.98 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद एवं भुगतान 80.29 प्रतिशत किया गया है। सम्भाग के अन्य 02 जनपदों की तुलना में जनपद मीरजापुर में सर्वाधिक बाजरा क्रय किया गया है। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनन्जय सिंह, सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता विपिन कुमार सिंह सचिव मण्डी समिति सहित सभी क्रय एजेन्सियों के जनपदीय प्रभारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!