जनपद के समस्त विकास खण्डो में किया जायेगा गोवंश/महिषवंश पशुओं का टीकाकरण
मीरजापुर 15 दिसम्बर 2023- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यकम के अन्तर्गत जनपद-मीरजापुर में आज दिनांक-15.1.2.2023 को डा0 राकेश कुमार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर ने बताया कि जनपद-मीरजारपुर हेतु 719000 बैक्सीन प्राप्त है, जनपद के 12 विकास खण्डों में प्रत्येक गोवंश/महिषवंश पशुओं को (08 माह से ऊपर एवं 04 माह से छोटे बच्चे को छोड़कर) टीका लगाया जायेगा, एवं पशुओं को चिन्हित करने के लिए उन्हे टैगिग किया जायेगा। यह खुरपका-मुहपका काफी घातक बीमारी है इसमें पशु को तीव बुखार आता है और पशु के मुंह में एवं खुरों के बीच में घाव हो जाते है, एवं देखभाल न करने पर कीडे भी पड जाते है, यह एक वायरस अनहित रोग है जो कि एक से दूसरे पशु में पीने के पानी, चारा एवं हवा से फैलता है पशु दुध देना बंदकर देता है कियाशील पशु काम करना बंद कर देता है पशु में छोटे बच्चें की मृत्यु भी जाती है अतः सभी जनप्रतिनिधि प्रधान, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष सभी से निवेदन है कि सभी इस टीका को अपने द्वार पर आने पर सहयोग कर शत-प्रतिशत टीका लगवाये प्रथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम गोश्रिय स्थालों में संरक्षित/ निराश्रित गोवंश का टीकाकरण कार्यकम किया जायेगा। उन्होने बताया कि आज दिनांक 15 दिसम्बर 2023 को 7818 पशुओ का टीकाकरण किया गया।