मझवा विकास खंड के ग्राम पंचायत कटका एवं विकास खंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत विशुनुपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम का केन्द्रीय राज्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ
2047 तक विकसित भारत बनाने के दृष्टिगत दिलाई संकल्प
मीरजापुर 16 दिसम्बर 2023-मझवा विकास खंड के ग्राम पंचायत कटका एवं विकास खंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत विशुनुपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम का मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ किया। इस अवसर जिला अध्यक्ष अपना दल इंजीनियर राम लौटन बिंद, अध्यक्ष सहकारिता जगदीश पटेल के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन उपस्थिति रही। इस अवसर पर मा0 केंद्रीय मंत्री जी द्वारा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के दिक्कत शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में एलईडी प्रचार वाहन के द्वारा मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनता के नाम संदेशध्उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश में प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव जा रही है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है सभी लोग इस गारंटी वाली गाड़ी के पास जाएं योजनाओं की जानकारी कर उसका लाभ उठाएं। मा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां पर आयोजित चैपाल में स्टॉल पर पहुंच कर अपना आवेदन कर दें ताकि उन्हें इसका लाभ दिया जा सके। मा0 मंत्री ने कहा कि शत प्रतिशत लोगों को योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि उज्जवला,योजना सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास, एनआरएलएम, मनरेगा, किसान सम्मन निधि, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मा 0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने आगामी 2047 तक भारत देश को विकसित भारत बनाने के दृष्टिगत उपस्थित लोगों को संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है इसमें सभी का योगदान आवश्यक है। इस अवसर पर मा0 केंद्रीय मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं आवास की चाबी का भी वितरण किया गया। इस अवसर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।