पडताल

अधिशासी अभियंता ने घटिया सड़क निर्माण देख ठेकेदार को लगाई फटकार

हलिया (मिर्जापुर)।

अधिशासी अभियंता सिरसी बांध नहर प्रखंड रामशंकर राजपूत ने रविवार को सुखड़ा फीडर से सोनगढा संपर्क मार्ग तक लंबाई 1.8 किलोमीटर बन रही सड़क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य करा रहे संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया बनाई जा रही सड़क के कार्य को देखकर संबंधित ठेकेदार को फटाकर लगाते हुए गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। कहाकि अगर गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है, तो संबंधित ठेकेदार से धनराशि की कटौती की जायेगी। साथ ही अवर अभियंता सिध्दार्थ यादव को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण कार्य को मौके पर रहकर गुणवत्ता के साथ कराएं। निर्माण कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई किया जायेगा। साथ ही अधिशासी अभियंता ने नहरों के सिल्ट सफाई के कार्यों का निरीक्षण भी किया जिसमें हरसड़ बरडीहा,मधोर , पुरवा औसान सिंह, सुबांव माइनर के सिल्ट सफाई कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ सिल्ट सफाई कार्य कराने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिया। अधिशासी अभियंता सिरसी रामशंकर राजपूत ने बताया कि सुखड़ा फीडर से सोनगढ़ा संपर्क मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। संपर्क मार्ग में संबंधित ठेकेदार द्वारा कम सामग्री से संपर्क मार्ग का कार्य कराया जा रहा था, जिस पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता के साथ संपर्क मार्ग का कार्य कराने का निर्देश दिया गया।साथ ही माइनर के सिल्ट सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता सिरसी किशलय कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!