जीबीएएमएस में महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम बिजनेस प्लान का आयोजन
0 प्रोजेक्ट का पीपीटी के द्वारा किया प्रेजेंटेशन
फोटोसहित (8)j
मिर्ज़ापुर
19 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज मिर्जापुर द्वारा बिजनेस प्लान थीम “स्पार्क द इनोवेशन” नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के 13 टीमों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शेख रजी मोहम्मद और मिसेज शिवानी खेर मौर्या ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया। तत्पश्चात संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक एक करके अपने प्रोजेक्ट का पीपीटी के द्वारा प्रेजेंटेशन किया। बिजनेस प्लान में प्रमुख रूप से छात्र छात्राओं को एक ग्रुप में न्यूनतम 3 और अधिकतम 5 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक ग्रुप के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपने अपने प्लान प्रस्तुत किए जिसमें कि छात्रों ने ऑर्गेनिक फूड, ड्रैगन फ्रूट, रियल स्टेट, रेस्टोरेंट और इंश्योरेंस कंपनी इत्यादि के बारे में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीन ग्रुप को विजेता घोषित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान अफोर्डेबल ग्रुप, द्वितीय स्थान ऑल इज वेल ग्रुप और तृतीय स्थान फार्मो मिल्क ग्रुप को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में अतिथि शेख रजी मोहम्मद ने छात्रों को जीवन में कभी व्यवसाय में हार न मानने के बारे में अपने अनुभव साझा किया। अतिथि श्रीमती शिवानी खेर मौर्या ने छात्राओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि शादी के बाद भी हमेशा आगे बढ़ने का प्रयत्न करते रहना चाहिए। संस्थान की डायरेक्टर प्रो डॉ ज़ीशान अमीर ने छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि व्यवसाय एक ऐसा क्षेत्र है जिससे कि आप अपने सभी सपनों को पूरा करते हुए समाज और देश को एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते है। धन्यवाद प्रस्ताव प्रवक्ता श्रीमती अलका श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन श्रीमती शिवांगी शिवम और श्रीमती अलका श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर संस्थान के समस्त अध्यापक छात्र छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।