मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ की समीक्षा बैठक संपन्न
फोटोसहित (3)
मिर्जापुर।
मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ ने राष्ट्रीय कार्यालय नगर के घुरहूपट्टी धोबी वाली गली में मनाए गए मानवाधिकार स्थापना दिवस का समीक्षा बैठक किया, जिसमें मिर्जापुर के जाने-माने उद्योगपति कारपेट एक्सपोर्ट एवं वरिष्ठ समाजसेवी तथा पूर्व नगर विधानसभा प्रत्याशी परवेज खान की भी उपस्थित रहे। मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन ने परवेज खान को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ तथा डॉ भीमराव अंबेडकर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि परवेज खान ने मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ के मिशन व उद्देश्य को गहराई से समझे व चिंतन करते हुए प्रभावित हुए उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ का जो उद्देश्य है, वह बहुत ही सराहनीय है। साथ ही जनता के हित को प्रभावित करने वाला है, मैं इसके किए गए कार्य से काफी प्रभावित हूं तथा मैं वादा करता हूं, कि जो भी हो सकेगा वह मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ को आगे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक सहयोग एवं समर्थन करूंगा। बैठक में राम कैलाश भारती मण्डल प्रवक्ता, डा०बी०नाथ जिला मीडिया प्रभारी, कमलेश कुमार पंकज सक्रिय सदस्य, प्रिया गुप्ता नगर अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार सिटी ब्लॉक उपाध्यक्ष इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।