मण्डल के कृषको के उत्पादो एवं प्रसंस्कृत वस्तुओं के निर्यात हेतु बनाये कलस्टर -प्रभारी मण्डलायुक्त
मीरजापुर 19 दिसम्बर 2023- प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर कृषि निर्यात उन्मुख कलस्टर निर्माण पंजीकरण हेतु एवं किसानो की आय को दोगुनी करने के दृष्टिगत मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में कृषि निर्यात उन्मुख कलस्टर निर्माण एवं प्रगतिशील कृषको का निर्यात हेतु पंजीकरण कराने एवं निर्यात हेतु उनके उन्नतिशील बीज एवं उत्पाद की गुणवत्ता जांच तथा कृषको को अपने उत्पादो के फसलो को निर्यात करने के प्रति जागरूक करने के लिये चर्चा की गयी। प्रभारी मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित सहायक कृषि विपणन अधिकारी वाराणसी एवं विन्ध्याचल मण्डल को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद मीरजापुर में सर्वाधिक उत्पादित होने वाले फसल टमाटर, मिर्च, ड्रैगन फूड तथा जनपद भदोही में उत्पादित मिर्च, करैली, भिन्डी एवं सोनभद्र के चिरौंजी, ज्वार, देशी बाजरा आदि से सम्बन्धित कृषको को ब्लाकवार सूची बनाकर यह सर्वे कराने का निर्देश दिया कि उनके द्वारा किन-किन फसलो की कितने क्षेत्रफल में खेती की जा रही है ऐसे किसानो को किसान गोष्ठी एवं किसान दिवस में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी द्वारा पहुचंकर निर्यात से जुड़ने एवं निर्यात के लिये गुणवत्तापूर्ण फसल कैसे उत्पादित किया जाय आदि विषयो के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जाय। निर्यात के लिये कृषको को एक कलस्टर बनाते हुये एफ0पी0ओ0 के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत कृषक यदि स्वयं जुड़ना चाहता है तो उसे उत्पादित फसलो के निर्यात के पंजीकरण कराया जाय। उन्होने कहा कि ब्लाकवार ऐसे प्रगतिशील कृषको की गोष्ठिया भी आयोजित कर उन्हे फसलो की गुणवत्ता के बारे में जानकारी देते हुये निर्यात होने वाले सब्जी, तिहन व अन्य फसलो के बारे में जानकारी दी जाय ताकि वे उसी के अनुसार फसल का उत्पादन करते हुये निर्यात नीति से जुड़ सके और अपने उत्पादो को बाहर के बाजारो में भेजकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। इसी प्रकार पशु पालन विभाग को भी दूध के न्यूनतम मूल्य निर्धारण हेतु शासन को पत्राचार करने पर चर्चा की गयी। जनपद मीरजापुर में मशरूम का भी कलस्टर बनाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होने कहा कि किसानो को बीज की गुणवत्ता एवं उत्पादित फसल की गुणवत्ता के पैरामीटर के बारे मंे अवश्य जानकारी दी जाय। बैठक में कृषि निर्यात प्रोत्साहन, कृषि निर्यात पोस्ट हारवेस्ट प्रबन्धन, कृषि निर्यात उत्पाद/उत्पादन में प्रयुक्त विनिदृष्टि कृषि उत्पाद पर मण्डी शुल्क/प्रयोक्ता प्रभार एवं विकास से मिलने वाली छूट/सब्सिडी आदि के बारे में भी जानकारी दी जाय। बैठक में कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग वाराणसी के मण्डलीय अधिकारी, सहायक निदेशक पशुपालन, जिला कृषि अधिकारी मीरजापुर अवधेश यादव, सहायक उद्यान अधिकारी मीरजापुर एवं जनपद सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर के एफ0पी0ओ0 उपस्थित रहें।