एजुकेशन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक मे शिक्षिको के पदोन्नति सहित अन्य समस्याओं पर हुआ विमर्श

मिर्जापुर।

बुधवार, 20 दिसंबर को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला एवं समस्त ब्लाक इकाई मीरजापुर की मासिक बैठक पं. मदन मोहन मालवीय कम्पोजिट विद्यालय फतहा में जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल की उपस्थिति मे आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न शिक्षक समस्याओ पर चर्चा की गयी। प्रमुख रूप से जिन बिन्दुओं पर चर्चा कर निराकरण चाहा गया।

उनमे प्रमुख रूप सै सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र दिनांक 19.12.2023 के क्रम में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के रिक्त पदों पर अनिवार्य रूप से पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल पूर्ण किया जाए,  कतिपय विकास खण्डों में शीतावकाश के दौरान भी स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धी प्रशिक्षण हेतु सूची जारी की गयी है, जिसे तत्काल निरस्त करते हुए शीतावकाश के बाद प्रशिक्षण कराया जाय और संकुल बैठक विद्यालय समयान्तर्गत कराने की माँग पर चर्चा की गयी।

इसके साथ ही अन्य सामान्य बिन्दुओं पर चचो करते हुए बैठक का समापन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से शिवाकांत दीक्षित, वीर भानु सिंह, राघवेंद्र कुवर शुक्ल, सुरेंद्र कुमार राय, आलोक कुमार मिश्रा, मनोज कुमार शुक्ल, अनिल प्रकाश द्विवेदी, अजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, ललित कुमार मौर्य, दिलीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, आलोक सिंह, राकेश कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, विमलेश कुमार अग्रहरी, त्रिलोकी सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, सुर्यकेश आनंद, मुकेश कुमार सिंह, बुझारत कुमार, वरुण शुक्ला, महेश दुबे, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!