ज्ञान-विज्ञान

मंडल स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन: 41माडल प्रस्तुत किए गए, कुल 150 बच्चों एवम 60 अध्यापकों ने की प्रतिभागिता

मिर्जापुर।

विज्ञान एवम प्रौद्यगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर के तत्वाधान में मंडल स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विंध्याचल मंडल के तीनो जिलों मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र से जिला स्तर से चयनित प्रत्येक जिले से 15 माडल अर्थात कुल 45 माडल प्रस्तुत करने थे। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के सभी बोर्डों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभागिता की। मंडल स्तर पर कुल 41माडल प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में कुल 150 बच्चे एवम 60 अध्यापकों ने प्रतिभागिता की।

उद्घाटन संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल कामता राम पाल, राजकुमार दीक्षित प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर एवम जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित करके किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल कामता राम पाल को राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने बुके देकर स्वागत किया।

सुशील कुमार पांडेय ने इस प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियो को विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी के महत्व एवम उपयोग के संवर्धन एवम प्रोत्साहन के प्रति जागरूक करना एवम विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता एवम वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करना है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल कामता राम पाल ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51क (ज)में दी गई व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना विकसित करे।निश्चित ही यह कार्य शिक्षको का है कि वे थियरी की पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल पर अधिक जोर दे, जिससे विषय सुगमता पूर्वक समझ में आ सके।

जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी का प्रयास हो की हम बच्चो को वैज्ञानिक तो नही बना सकते लेकिन उनमें वैज्ञानिक दृष्टि कोण पैदा कर उनके व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करे।                                     प्रतियोगिता में विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर जे पी राय वैज्ञानिक, डॉक्टर एस के गोयल, कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक बी एच यू बरकछा, प्रिंसी पांडे, मयंक त्रिपाठी रहे। इन्होंने माडलो का मूल्यांकन किया।

मिर्जापुर के बाल वैज्ञानिकों में यश पटेल सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना ने आई आर सेंसर, रोहित ने हैंडपंप में नवाचार, रयान ने खाद देने की मशीन, ज्ञानेंद्र कुमार ने पाइप मोड़ने की मशीन, अरविंद बाबू ने अनाज धोने की मशीन, रितेश सिंह ने वेजिटेबल वाशिंग मशीन,हर्ष सिंह ने जलकुंभी से कार्ड बोर्ड, दफ्ती एवम खाद बनाने की तकनीकी, दिव्यांश सिंह ने प्लास्टिक की ईट, विकास लाइफ सेविंग स्टिक फार फार्मर, श्रेयांश ने ड्रोन, प्रीतम ने मूली धोने की मशीन, हिमांशु शर्मा ने छूटे हुए पशुओं से विजली पैदा करने की तकनीकी, सौरभ ने तालाबों एवम नदियों से जल कुंभी निकलने की मशीन, समसुदीन नेसेक सर्किट, चंदन यादव ने मल्चिंग पेपर में छेद करने की मशीन का माडल प्रस्तुत किया।

सोनभद्र से हर्षनी राय नेरोड सेफ्टी डिवाइस, रितेश सिंह ने स्मार्ट फेंसिंग, अंशिका ने कोलिसन अवॉयडेंस सिस्टम, ऋषभ ने रिनेवल सोर्स of चार्जिग, आकर्ष सुप्रभ ने अंडर वाटर आर ओ वी, अखिलेश कुमार ने सोलर चार्जिंग स्टेशन, अर्जुन कुमार ने एंटी एक्सीडेंशियल डिवाइस, करन विश्वकर्मा ने इनफार्मेशन कम्युकेटर एंड ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी आयुष कुमार ने टयोमा का माडल प्रस्तुत किया।  प्रतियोगिता में माडलो के मूल्यांकन के पश्चात संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल कामता राम पाल ने रिजल्ट घोषित किया।

प्रथम स्थान पर चंदन यादव जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा का मल्चिंग पेपर बोरर और सीड प्लाटर द्वितीय स्थान परअर्जुन कुमार पटेल सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर का सिक्वरिटी सिस्टम फॉर लो एंड कार तृतीय स्थान पर श्रेयांश विश्वकर्मा सेमफोर्ड स्कूल बसही मिर्जापुर, चतुर्थ स्थान पर विकास राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आही मिर्जापुर का किसानों के लिए जीवन रक्षक छड़ी पंचम स्थान पर रोहित राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपुरा पहाड़ी मिर्जापुर का हैंडपंप में नवाचार  चयनित किया गया। प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को10000 द्वितीय को 7000 तृतीय को 5000 एवम दो को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 2000 स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक एवम् जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर ने वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव एवम शिवराम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अभिषेक गुप्ता, यथार्थ पांडेय, जय सिंह उपप्रधानाचार्य, बृजेश यादव, रमाशंकर ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!