मिर्जापुर।
पड़री विकास खंड पहाड़ी के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम बालिका इंटर कॉलेज परिसर में बुद्धवार को संस्थापक स्व. डॉ लाल जी द्विवेदी की स्मृति में आयोजित विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार बिन्द व विशिष्ट अतिथि विकास कुमार वैद्य ,पूर्व विधायक मझवां सूचिस्मिता मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इंद्र बहादुर पाण्डेय ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत हुई। साथ ही बीएड की छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संदेश में संस्था की विस्तृत विकास यात्रा की जानकारी देते हुए शिक्षा के बारे में बताया। साथ ही साथ कालेज के 60 वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती समारोह में प्रभा पत्रिका का विमोचन प्रधानाचार्य डा स्नेहलता द्रिवेदी व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर विनोद बिंद ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहां की मेहनत ही फलता है मेहनत से ही आगे रास्ता बनता है , लक्ष्य भी निर्धारित करता है। तथा बच्चो को मां जन्म देती है लेकिन अच्छी शिक्षा देकर शिक्षक ही महान बनाते है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विशिष्ट अतिथियो द्वारा भी उदबोधन किया गया।
तथा कालेज के बच्चों ने देश गान, एकांकी, नुक्कड़ नाटक, नृत्य, और मनोहरी झांकियां, रासगित, महिषासुर, मर्दिनी, गरबा, काल बेलिया आदि प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि व प्रबंधक द्वारा मेधावी छात्रों को विभिन्न क्रिया कलापों में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर विशिष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पाण्डेय, शिवाकांत पाण्डेय व अध्यक्षता डॉक्टर प्रेम शंकर पांडेय ने किया। प्रधानाचार्य सुदामा प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रगट किया। दीपेंद्र, राजीव सिंह, ललित मोहन, आशुतोष त्रिपाठी तेज़लाल, कमला प्रसाद समेत विद्यालय के समस्त स्टाप, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।