मिर्जापुर।
जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान लायंस स्कूल के प्रागंण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह ‘ऐनवल स्र्पोट्स डे’ का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह के अन्तर्गत प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाशंकर पटेल (विधायक पूर्व मंत्री) के द्वारा गुब्बारे छोड़कर खेल प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। सर्व प्रथम स्कूल के चारो हाउस गाँधी, अटल, सुभाष, और शास्त्री के कैप्टन और बैंड के द्वारा अद्भुत मार्च पास्ट किया गया। पहले दिन के खेल प्रतियोगिता की श्रृंखला में शुक्रवार को कक्षा एलकेजी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें स्पेल 1 में ‘प्लेसिंग बाल (कक्षा – नर्सरी), हर्डल रेस (कक्षा 2), बैलून रेस (कक्षा एलकेजी), जलेबी रेस (कक्षा LKG ), बैलेसिंग द बैलून रेस (कक्षा यूकेजी ), पिंकिंग द आब्जेक्ट (कक्षा यूकेजी-11), तथा स्पेल – 2 मे फ्लैट रेस (गर्ल्स एण्ड ब्वायज ) कक्षा 5 लेमन एण्ड स्पून रेस (कक्षा 3 – 5), लेग्ड रेस गर्ल्स एण्ड ब्वायज कक्षा 3-5, मैथ रेस गर्ल्स एण्ड ब्वायज, सैक रेस (कक्षा 3-5) फ्लैट रेस (कक्षा 3 – 5) रेस ब्वायज एण्ड गर्ल्स (कक्षा 3- 5) आयोजित किये गये। उसके उपरान्त रंगारंग कार्यक्रमों के अंर्तगत शिव स्तुति, जो जीता वही सिकंदर और फैसी ड्रिल डांस ने कार्यकमो की शोभा में चार चाँद लगा दिया।
मुख्य अतिथि विधायक रमाशंकर पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में लायंस स्कूल सर्वोत्तम हैं, और मैं यहाँ पुनः आना चाहूगा। उन्होंने छात्रों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
खेल प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण के बाद ‘राष्ट्र गीत वंदे मातरम्’ के गायन के बाद आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० एनके पाण्डेय ने छात्रों के कठिन मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें अपना लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य विनय कुमार अग्रवाल और उप-प्रधानाचार्या सुश्री सुधा नेगी ने धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर लायन विश्वनाथ अग्रवाल (चीफ एक्जिक्यूटिव), लायन मदन अग्रवाल, लायन नितिन अग्रवाल (सचिव लायंस क्लब), लायन अरूण अग्रवाल, लायन सुनीता अग्रवाल , लायन राजेश अग्रवाल, लायन अनिल बरनवाल आदि गणमान्य लायन सदस्य एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।