News

विकसित भारत संकल्प यात्रा: राजगढ के कोन मे महिला ग्राम प्रधान ने दिलाई शपथ

राजगढ़, मिर्जापुर।

विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोन में ग्राम प्रधान रिंकी सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को शपथ दिलाई। ग्राम प्रधान रिंकी सिंह ने कहाकि इस समय गांव में विकास कार्य कराई जा रहे हैं। गांव को पूरी तरह से स्वच्छ बनाना हम सब का अधिकार है, इसलिए गांव में ग्रामीण कूड़ा करकट फेंक रहे ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। एक जगह कूड़ा करकट इकट्ठा करें और कूड़ेदान में डालकर गांव को स्वच्छ बनाने में हम सब की सहभागिता बनी रहे। इसके अलावा इन्होंने कहाकि विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन प्रधानमंत्री सम्मान निधि उजाला योजना मुख्यमंत्री आवास प्रधानमंत्री आवास पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। गांव में ही ऑनलाइन करा कर लाभार्थियों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है। साथ ही गरीबों को मुफ्त में राशन बांटा जा रहा है, जिससे कोई भी गरीब भूखा ना रहे। खंड विकास अधिकारी रामाकांत ने कहा कि सरकार की योजना जन-जन तक पहुंचाई जा रही है हर गांव में ग्राम प्रधान और सचिव से कहा गया है कि सरकार की योजनाएं हर किसी के पास पहुंचनी चाहिए। इस मौके पर एडियो पंचायत पुरेंद्र कुमार, राजगढ़ ब्लॉक के कृषि अधिकारी संतोष कुशवाहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह, संतोष सिंह, प्रवीण पांडे, अरविंद सिंह, दिनेश कुमार सिंह आदि ग्रामीण रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!