विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा में विन्ध्याचल मण्डल को 22 योजनाओं में ए प्लस श्रेणी प्राप्त; खराब रैंकिंग लाने वाले 12 विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण व 4 को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश

रैंकिंग बी0 और सी0 विभागो को कार्य में प्रगति लाते हुये अगले माह में ए प्लस श्रेणी में लाने का निर्देश

मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड सहित विकास कार्यो, कानून व्यवस्था व राजस्व कार्यो की समीक्षा कर ली जानकारी

खराब रैंकिंग लाने वाले 12 विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण व 04 को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश

प्रदेश में विन्ध्याचल मण्डल द्वारा लम्बित वादो के निस्तारण में मानक के अनुसार किया गया बेहतर प्रदर्शन

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मण्डल के जनपदो के शासन के प्राथमिकता वाले बिन्दुओ/योजनाओं एवं कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली व वादो के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा व श्रेणी की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, सोनभद्र, भदोही मीनाक्षी कात्यान, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यशवंत कुमार सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अभय पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र अपर जिलाधिकारी मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र व भदोही, वन संरक्षक के अलावा सभी मण्डलीय व जनपदी अधिकारी उपस्थित रहें। समीक्षा के दौरान शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यो में प्राप्त रैंकिंग के आधार पर मण्डल के तीनो जनपदो को 22 योजनाओं/मदो में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है तो वही मण्डल के जनपदो के विभिन्न न्यायालयों में वादो के निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल का मानक के अनुसार शासन द्वारा बेहतर प्रदर्शन बताया गया। रैंकिंग में खराब प्रगति को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी सुधार न लाने वाले 12 विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण तथा को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं एक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
मण्डल में जिन योजनाओं में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है उनमें पंडित दील दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम योजना, सोलर स्ट्रीट बी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना, खराब ट्रांसफार्मरों में प्राप्त आवेदन के सापेक्ष समय से निस्तारण, कृषि रक्षा रसायन टी0बी0टी0, मनरेगा योजना, एम्बुलेंस 102, एम्बुलेंस 108, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, वायो मेडिकल उपकरण रखरखाव, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, सामाजिक वनीकरण, निराश्रित गौवंश का संरक्षण, पशु टीकाकरण, संरक्षित निराश्रित गौवंश सुपुर्दगी, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, पति के मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, मातृत्व शिशु एवं बालिका मद्द योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था आधार सीडिंग में तीनो जनपदो को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं।
मण्डलायुक्त द्वारा बार-बार रैंकिंग में सुधार हेतु अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश के उपरान्त भी कतिपय विभागो द्वारा अपेक्षित प्रगति नही लायी जा रही है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं अधिशासी अभियन्ता सोनभद्र मीरजापुर व भदेाही को सड़को के पर्यवेक्षण एवं निर्माण में खराब प्रगति पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। इसी प्रकार सड़को के पर्यवेक्षण व पूर्णता में अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 मीरजापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं अधीक्षण अभियन्ता आर0ई0डी0 से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। मोबाइल मेडिकल यूनिट की क्रियाशीलता में जनपद सोनभद्र को ई ग्रेड प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। एस0बी0एम0 फेज-2 में मीरजापुर को डी0, भदोही तथा सोनभद्र को सी0 तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में मीरजापुर सी0 भदोही को डी0 व सोनभद्र को ई श्रेणी प्राप्त होने पर तथा 5वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत में सोनभद्र डी0 भदोही को बी0 तथा मीरजापुर को सी0 श्रेणी प्राप्त होने एवं खराब प्रगति पर उप निदेशक पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। मध्यान्ह भोजन एवं विद्यालयों के निरीक्षण, निपुण परीक्षा आंकलन के खराब प्रगति पर जिला बेसिक शिक्षा अ धिकारी सोनभद्र व मीरजापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि, सेतुओं के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर प्रोजेक्ट मैंनेजर सेतु निगम, अधिशासी अभियन्ता भदोही से स्पष्टीकरण एवं उप निदेशक समाज कल्याण से भी शादी अनुदान योजना में अपेक्षित प्रगति न आने पर स्पटीकरण की मांग की गयी। इसी प्रकार राजस्व वसूली व कर करेत्तर में अपेक्षित श्रेणी न लाने पर उप महानिरीक्षक निबन्धक, संयुक्त आयुक्त व्यापार कर तथा उप निदेशक मण्डी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी पूरी लगन व मेहनत के साथ अपने से सम्बन्धित योजनाओं में प्रगति लाये अगले माह आने वाले रैंकिंग में पुनः खराब पाये जाने पर विभागयी कार्यवाही के लिये भी संस्तुति की जायेगी। बैठक में हर घर जल योजनान्तर्गत कनेक्शन पूर्ण ग्रामो का सत्यापन कराते हुये सम्बन्धित को हैण्डओवर कराये तथा हैण्डओवर ग्रामो को पोर्टल पर फीड कराने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक नल मित्र नामित किया जाय। नल जल मित्र नामित करने में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाये। उन्होने प्राथमिक विद्यालयों में आंगनबाड़ी केन्द्रो में शत प्रतिशत टैप के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। निराश्रित गौवंश के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि आगामी 31 दिसम्बर 2023 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के अन्तर्गत शत प्रतिशत पशुओं को संरक्षित कराया जाय तथा रखने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होने प्रत्येक तहसीलो में कम से कम एक कैटल कैचर की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। आंगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों पोषण हेतु तीन से छः वर्ष के बच्चों के लिये गर्म पका हुआ भोजन नियमानुसार उपलब्घ कराने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केन्द्रो का कायाकल्प एवं शिक्षण प्रयोगशाला के निर्माण पर भी मण्डलायुक्त द्वारा बल दिया गया। त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत द्वितीय किश्त की धनराशि की मांग करने का निर्देश दिया तथा आगामी सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व पालीटेक्निक/आई0टी0आई0 भवनो के निर्माण का कार्य पूर्ण कराने का भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एन्टी भू माफिया, गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, महिला अत्याचारों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, जिला बदर, चोरी व लूट आदि की समीक्षा की गयी इसी प्रकार राजस्व वादो का निस्तारण, कर करेत्तर की वसूली, राजस्व वसूली आदि की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अपर जिलाधिकारी अपने स्तर से तहसीलों में विभिन्न वादो के निस्तारण व वसूली की समीक्षा कर प्रगति बढ़ायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!