मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः21.12.2023 को थाना जिगना, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भ्रमणशील होकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत कर्णावती नदी पुलिया बहद ग्राम चितौली से एक हुंडई वरना कार संख्या CG 04 HC 6971 के साथ 02 संदिग्ध व्यक्तियों 1.राज तिवारी पुत्र रमाकान्त तिवारी निवासी देवा बैरनपुर थाना जमनिया जनपद गाजीपुर व 2. कृपानाथ केशरी पुत्र शिवदास निवासी मकान नं0-299 जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से वरना कार में छुपा कर रखे कुल 65 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-184/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा परिवहन में प्रयुक्त हुंडई वरना कार संख्या CG 04 HC 6971 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
पूछताछ विवरण —
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ से गांजा को कार में छिपाकर मीरजापुर व आसपास के जनपदों में लाकर मांग के अनुसार सप्लाई करते है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1. राज तिवारी पुत्र रमाकान्त तिवारी निवासी देवा बैरनपुर थाना जमनिया जनपद गाजीपुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
2. कृपानाथ केशरी पुत्र शिवदास निवासी मकान नं0-299 जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-44 वर्ष ।
बरामदगी विवरण —
65 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये)।
गांजा परिवहन में प्रयुक्त हुंडई वरना कार संख्या CG 04 HC 6971
जामा तलाशी से ₹ 5130/- नगद, 02 अदद मोबाइल ।
पंजीकृत आभियोग —
मु0अ0सं0-184/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
आपराधिक इतिहास (कृपानाथ केशरी)-
1. मु0अ0स0-57/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय —
थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत कर्णावती नदी पुलिया बहद ग्राम चितौली से, दिनांकः21.12.2023 को ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना – चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी एस.ओ.जी. मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह सर्विलांस प्रभारी मय पुलिस टीम ।