मिर्जापुर।
शनिवार, 23 दिसंबर 2023 को जनपद मिर्जापुर के कछवा क्षेत्र में स्थित कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के प्रांगण में पूर्व की भांति 101 टीबी रोगियों को गोद लेने के साथ साथ कंबल वितरण एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के उपस्थिति में आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी टीबी प्रभावित रोगियों को नियमित दवा करने एवं अच्छे खान-पान ग्रहण करने के सुझाव देने के साथ ही साथ यह भी कहा गया कि आप सभी टीबी प्रभावित व्यक्तियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने में मददगार बने।
जिलाधिकारी द्वारा अपने हाथों क्रिश्चियन अस्पताल को समाज के बीच अच्छे कार्यो जैसे- टीबी रोगीयों को गोद लेने एवं अपने स्तर से गांव-गांव टीबी का प्रचार करने के अलावा विगत दो वर्षों में 118 टीबी रोगियों कि खोज कर उन्हें सरकारी सुविधाओं से जोड़ने के उपलक्ष में प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित करने एवं उत्साहवर्धन करने का कार्य किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए उन्हें सरकारी नि:शुल्क योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई तथा कहा गया कि आप सभी बताए गए लक्षणों से किसी को प्रभावित पाते हैं, तो उसको जांच हेतु सरकारी केंद्र पर भेजने का कष्ट करें जिससे कि आपके साथ-साथ आपके घर परिवार पास पड़ोस के लोग सुरक्षित स्थिति में बने रहे। ताकि प्रधानमंत्री जी के 2025 तक देश से टीबी समाप्ति के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
कार्यक्रम में वन स्टाफ सेंटर मिर्जापुर कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूजा मौर्या द्वारा महिला कल्याण विभाग, बाल कल्याण विभाग के योजनाओं के साथ-साथ अनेक सरकारी स्तर की लाभकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया गया।
आयोजन के दौरान आलोक प्रसाद (आईएएस आफिसर) अंडर ट्रेनिंग बीडीओ मझवा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा, सीएचसी कछवा प्रभारी डॉक्टर सीबी पटेल, कछवा नगर पालिका अध्यक्षा मृताली जायसवाल एवं डॉक्टर पंधारी यादव, क्रिश्चियन विद्यालय सिटी ब्लॉक मैनेजर विजय कुमार, प्रदीप कुमार, डॉक्टर जॉर्ज, क्रिश्चियन अस्पताल प्रबंधक शंकर रामचंद्र आदि उपस्थित रहे।