भारत सरकार खेल संस्कृति के साथ ही खिलाड़ियो को बढ़ावा देने के दृष्टिगत मुहैया करा रही सुविधाए
जनपद के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुये राज्य एवं देश स्तर पर खेल
कर जनपद का करेंगे नाम रोशन -अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर 23 दिसम्बर 2023- राजगढ़ विकास खण्ड के शान्ति इण्टर कालेज पचोखरा में आज अनुप्रिया पटेल फाउडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विन्ध्य खेल महोत्सव का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार खेलो एवं खिलाड़ियों तथा खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये अनेक सुविधाए खिलाड़ियों को मुहैया करा रही हैं। उन्होने कहा कि हमे पूर्ण विश्वास है कि भारत कि खिलाड़ी इसी प्रकार आने वाले अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुये और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस विन्ध्य खेल महोत्सव के मंच से जनपद के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलो में अवसर प्रदान किया जा रहा है जिससे हमारे जनपद के खिलाड़ी भी प्रदेश, देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को दिखाते हुये जनपद का नाम रोशन करेंगे। उन्होने सभी उपस्थित जन समुदाय आह्वान करते हुये कहा कि इस खेल महोत्सव का आगामी दिनांक 03 व 04 फरवरी 2024 को समापन के अवसर पर पहंुचकर खिलाड़ियो को उत्साहवर्धन करें। उन्होने प्रतिभागियो को उत्साह के साथ खेलने के लिये एवं टीम भावना के साथ खेलने के लिये प्रोत्साहित करते हुये कहा कि हार और जीत को अपने मन से निकालकर खेल भावना के साथ खेले तथा अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन दे। उन्होने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि हमारे जनपद के युवा खिलाड़ी भी विभिन्न खेलो में प्रतिभाग करते हुये आगे बढ़े। उन्होने सभी आयोजको को धन्यवाद देते हुये कहा कि पूरी टीम भावना व पारदर्शिता के साथ खेल को आगे बढ़ाते हुे खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ायें। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
आज आयोजित खेल कार्यक्रम के अनुसार वालीबाल, कबड्डी, एथलेक्टिस की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मेला लगा रहा, जिसमें कबड्डी में 24 पुरूष व 04 महिला तथ वालीबाल में 22 पुरूष 04 महिला टीमो ने भाग लिया तथा एथलेक्टिस खिलाड़ियों की भारी संख्या रही। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये जिला ओलम्पिक संघ के महा सचिव एवं उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के सह सचिव एस0पी0 त्रिपाठी ने बताया कि एथलेक्टिस में 175 पुरूष व 50 महिला खिलाड़ियो ने भाग लिया। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र सिंह तथा भारी संख्या में लागे मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह ने किया। कार्यक्रम में हुबलाल सचिव कबड्डी, आरिफ नजमी सचिव फुटबाल, ज्वाला सिंह सचिव योगा, अश्वनी पाण्डेय ताइक्वांडो, अनवर सचिव हाकी, मो0 तुफैल राष्ट्रीय खिलाड़ी फुटबाल, प्रवीण आर्य के अलावा 13 निर्णायक सदस्यो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राकेश त्रिपाठी सचिव एथलेक्टिस के संघ सचिव भी उपथ्सित रहें।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि वालीबाल पुरूष वर्ग में तेन्दुआ कला प्रथम, महिला वर्ग में किसान इण्टर कालेज राजगढ़ प्रथम तथा कबड्डी महिला वर्ग में लालपुर प्रथम रहा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह के अलावा अन्य सभी जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।