मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के नेतृत्व में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा द्वितीय” दिनांक 15.12.2023 से दिनांक 31.12.2023 तक चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में यातायात पुलिस तथा जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को यातायात के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 24.12.2023 को यातायात पुलिस/जनपदीय पुलिस एवं “रोटरी क्लब मीरजापुर” द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता अभियान में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया जिनका पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेट कर स्वागत् किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया गया ।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात जागरुकता सम्बन्धित चलचित्र, बच्चों द्वारा नाट्य मंचन एवं गीत-संगीत के माध्यम से आमजनमानस को यातायात नियमों व यातायात सुरक्षा उपकरणों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात एवं प्रभारी यातायात सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा लोगो को सम्बोधित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जागरूकता अभियान के तहत क्रिसमस के अवसर पर बच्चो को गिफ्त हैम्पर प्रदान किया गया तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक को0 कटरा, प्रभारी यातायात सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण व रोटरी क्लब के अध्यक्ष आयुष सर्राफ एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे, वही भारी संख्या में आमजन भी मौजूद रहे ।