Uncategorized

99वी जयंती पर अटल चौक पहुंच कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि

फोटोसहित (54)

मिर्जापुर।

भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर के अटल चौक पहुंचकर सोमवार, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 99वी जयन्ती पर चौराहे पर बनी प्रतिमा पर माल्यार्पण और नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जनसंघ के संस्थापकों में से भी एक थे। आज उन्ही के आदर्शों और नीतियों पर चलते हुए भाजपा जनहित के विकास कार्यों को तेजी से करवा रही हैं। आज उन्ही की देन है कि भारत परमाणु संपन्न शक्तिशाली देशो की श्रेणी में शुमार है। प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी एक ऐसे राजनेता थे जिन्हें अजातशत्रु के नाम से जाना जाता था। राजनीति के क्षेत्र में उनका कोई भी दुश्मन नही था।इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र गुलाब पासी, दिनेश तिवारी, आशुकान्त चुनाहे, विद्या तिवारी, उमेश गुप्ता, ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदीप सोनकर, अमित सिंह, प्रीतम केशरवानी, शिव कुमार पटेल, बाबूराम गुप्ता, लाल जी, भावेश शर्मा, आलोक बरनवाल, विकास गुप्ता, रामसेवक बिन्द, शिवांशु सिंह, विरेन्द्र प्रताप यादव, गोपाल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, शैलेश जायसवाल, बब्लू यादव, मानिक चन्द आदि वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!