धूमधाम से निकली गई श्रीराम जन्म भूमि पूजित अक्षत कलश यात्रा
फोटोसहित (13)
चुनार, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनार जिला कार्यालय से नगर में श्रीराम जन्म भूमि पूजित अक्षत कलश यात्रा बुद्धवार को धूमधाम से बुधवार को निकाली गई। यात्रा स्टेशन रोड, दरगाह शरीफ, भरपुर, लाल दरवाजा, चौक बाजार, गोला बाजार, सददूपुर से होते हुए ब्लाक मुख्यालय पहुंचा। जहां नगर व सीखड खंड के वितरण प्रभारियों को पूजित अक्षत, परिपत्र व श्रीराम मंदिर का चित्र दिया गया, जिसे वार्ड वितरण समिति के सदस्यों को प्राप्त कराया गया। पूजित अक्षत आदि को एक से 15 जनवरी के बीच में समिति के सदस्यों द्वारा अपने मुहल्ले के घर घर जाकर वितरित कर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अपने मुहल्ले के चिन्हित मंदिर पर आकर प्रातः 10 बजे से भजन आदि कार्यक्रम में शामिल होने तत्पश्चात अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को देखने के लिए आमंत्रित करेगें। साथ ही शाम को अपने घरो पर परिवार के हर सदस्यों को एक दीप या कम से कम पांच दीपक जलाने का अनुरोध करेगें। यात्रा में जिला प्रचारक कमलेश, कार्यवाह रामबालक, जिला संपर्क प्रमुख अवनेन्द्र सिंह, जिला सह प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष राम सिंह,नगर कार्यवाह विवेक सिंह, पवन, सौरभ सिंह, मण्डल अध्यक्ष भाजपा चन्द्रहाश, विजयबहादुर सिंह, संतोष गुप्ता, अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव आदि प्रमुख मौजूद रहे।
विहिप 28 को निकालेगा विशाल कलश यात्रा
मिर्जापुर।
विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड नरायनपुर जिला चुनार के तत्वावधान में गुरुवार, 28 दिसम्बर को विशाल कलश यात्रा निकाली जायेगी। ज्ञातव्य हो की विहिप व विचार परिवार के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण व घर घर संपर्क अभियान के लिये विशाल कलश यात्रा गुरुवार को दोपहर 12 बजे हाजीपुर पेट्रोल पम्प से शुरू होकर शर्मारोड,अदलहाट होते हुए भुईली पंचायत भवन पर समापन होगा। यह जानकारी अभियान प्रमुख कृष्ण गोपाल ने दी है।