Uncategorized

टोलप्लाजा के खिलाफ धरना प्रदर्शन को बलपूर्वक पुलिस ने रोका

0 अस्थाई टोलप्लाजा को हटाने के लिए प्रदर्शन में पहूंचे एडीएम वित्त, एडिशनल एसपी के आश्वासन पर 19 जनवरी तक धरना स्थगित

0 19 जनवरी तक कोई निर्णय न आने पर, 20 जनवरी को पुनः किसान धरना पर बैठ जाएंगे

फोटोसहित (8)

अहरौरा, मिर्जापुर। भारतीय किसान यूनियन के किसानों द्वारा वनस्थली महाविद्यालय के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के एस एच 5A पर स्थित बने अस्थाई टोल प्लाजा को हटाने के लिए सैकड़ो किसानों द्वारा 43वें दिन बुधवार को सैकड़ो भाकियू की किसानों द्वारा धरना स्थल से पैदल चलकर अस्थाई टोल प्लाजा पर जा रहे थे की पुलिस द्वारा बल पूर्वक रोक दिया गया, जिससे पुलिस द्वारा किसानों को वापस धरना स्थल पर पुनः भेज दिया गया। इस दौरान एडीएम वित्त शिवप्रसाद शुक्ला व एडिशनल एसपी ओ.पी. सिंह, सीओ मड़िहान अनिल पाण्डेय, तहसीलदार शक्ति सिंह के मौजुदगी में घंटो पंचायत हुई,  एडीएम वित्त ने 14 जनवरी तक मोहलत मांगते हुए धरना को स्थगित करने को कहा जिसपर पर किसानों ने जिला प्रशासन से लिखित लेकर 19 जनवरी तक धरना को स्थगित किया। किसानों ने कहा कि  टोल प्लाजा को लेकर 19 जनवरी तक कोई निर्णय नही लिया जाता है तो पुनः 20 जनवरी को धरने पर बैठ जायेंगे।

भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह व प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने बताया की अहरौरा में बने अस्थाई टोल प्लाजा अवैध है और इसको हटाना बहुत ही जरूरी है। यह टोल जनपद में लूट का अड्डा बना हुआ है। बुधवार को एडीएम वित्त के आश्वासन पर 19 जनवरी तक धरना को स्थगित कर दिया गया। प्रहलाद सिंह (प्रदेश महासचिव) ने कहाकि अस्थाई अवैध टोल प्लाजा को हटाने के लिए दिन बुधवार को सैकड़ों किसानों के साथ धरना स्थल से पद यात्रा निकालकर अस्थाई टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन देने जा रहे थे बीच रास्ते से जिलाप्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा 100 मीटर दूरी पर जाते हुए रोक दिया गया। जिससे किसानों व प्रसासन के बीच नोकझोंक हुई। प्रसासन द्वारा मनाने पर पुनः धरना स्थल पर बैठकर एडीएम वित्त, एडिशनल एसपी के बीच वार्ता कि गई जिसमें एडीएम के लिखित धरना 19 जनवरी तक धरना स्थगित कर दिया और कोई निर्णय न आने पर 20 जनवरी को पुनः धरना शुरू कर दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि यह टोल अब किसानों के आन बान शान की लड़ाई बन चुकी हैं। हम टिकैत के सिपाही हैं लड़ेंगे मर जाएंगे मगर पीछे नहीं हटेंगे। वही किसानों के पद यात्रा में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। इस दौरान भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, अनिल सिंह (मण्डल अध्यक्ष), सिंह फौजी (जिला अध्यक्ष), वीरेन्द्र सिंह (ज़िला महासचिव), जिला सचिव डॉ पंचम सिंह, विश्वनाथ सिंह, नीरज पाण्डेय, मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, धर्मेंद्र सिंह (मीडिया प्रभारी), चौधरी रमेश सिंह अन्नदाता मंच संयोजक, कमला मौर्या, कुमुद मौर्या उर्फ मुन्ना मौर्या, प्रमोद केशरी, रिंकू सोनकर, अम्मर चौहान, रम्मन चौहान, सुजिन्दर मौर्य के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!