विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम प्रधान ने दिलाई शपथ
फोटोसहित (12)
राजगढ़, मिर्जापुर।
विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के भवानीपुर गांव में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम प्रधान अजय कुमार द्वारा दिलाई। राजगढ़ क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हो रही है। ग्राम प्रधान भीटी भवानीपुर अजय कुमार ने ब्लाक कर्मचारियों और ग्रामीणों संग आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होने कहाकि गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाएं, जिससे लोग रोग मुक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओ प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, सौभाग्य योजना आदि अलावा सरकार की हर विशेष सूचना हर घर नल योजना के तहत आरओ युक्त शुद्ध पानी ग्रामीण इलाकों- पहाड़ी इलाकों में ग्रामीणों को मिल रहा है। सरकार की जो योजनाएं गरीबों को पहुंचनी चाहिए, वह पहुंचाई जाएंगी। राशन भी गरीबों को मिल रहा है। और सरकार की जो भी योजनाएं विकास के लिए आ रही है। सभी योजनाएं जन तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान राजगढ़ ब्लाक के कृषि अधिकारी संतोष कुशवाहा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक त्रिपाठी, एडीओ कोऑपरेटिव राज कपूर सहित समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण रहे।