आईजीआरएस निस्तारण में परिक्षेत्र तथा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों को नवम्बर में प्रदेश स्तर पर मिला प्रथम स्थान
फोटोसहित (14)
मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री एंव शासन द्वारा जनशिकायतों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के कुशल मार्गदर्शन में अभियान के दौरान परिक्षेत्र स्तर तथा जनपद स्तर पर आईजीआरएस/शिकायतों में सी.एम. हेल्पलाईन, तहसील दिवस, पी.जी0पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया गया। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों/समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के फलस्वरुप समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर माह नवम्बर में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में परिक्षेत्र विन्ध्याचल तथा परिक्षेत्र के तीनों जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान मिला है।
जनपद मीरजापुर के थाना राजगढ़, महिला थाना, को0 कटरा, विन्ध्याचल, पड़री, कछवां, जमालपुर, चुनार, संतनगर, ड्रमंडगंज, को0देहात, कोतवाली शहर, चील्ह, अहरौरा, मड़िहान तथा जनपद सोनभद्र के थाना बीजपुर, रायपुर, जुगैल, कोन, रामपुर बरकोनिया, हाथीनाला, बभनी, ओबरा, म्योरपुर, करमा, घोरावल, मॉची, विण्डमगंज, दुद्धी, शाहगंज, पिपरी, चौपन एवं जनपद भदोही के थाना ज्ञानपुर, महिला थाना भदोही, कोईरौना, दुर्गागंज, भदोही, सुरियावां, औराई, चौरी सहित कुल परिक्षेत्र के 40 थानों को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। परिक्षेत्र तथा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डीआईजी मीरजापुर द्वारा आईजीआरएस सेल नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।