श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत यात्रा नगर में निकाली गई
0 केशरिया झंडे व श्रीराम की डीजे पर धुन और आमंत्रण गीत गा रहे थे श्रीराम भक्त
अहरौरा, मिर्जापुर।
अहरौरा क्षेत्र के मेंहदीपुर चौराहे से गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा मेंहदीपुर चौराहा, रवानी टोला, बूढ़ादेई, चुंगी, नई बाजार से सरकारी अस्पताल, कुशवाहा बाजार, कसरहट्टी मुहल्ला, चौक बाजार से तकिया, खरंजा, सहुआईन गोला, सम्मेतर से होते हुए पट्टीकला, गोला कन्हैया लाल, पट्टीखुर्द, पोखरा सहुआईन सत्यानगंज राधा कृष्ण मन्दिर (स्थल) में यात्रा समापन किया गया।
यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा हुई, श्रीराम भक्त केशरिया झंडे व श्रीराम की डीजे पर धुन और आमंत्रण गीत गाते चल रहे थे। जहां श्रीराम के चित्र व कलश की भव्य आरती करते हुए पूजन हुआ। इसके बाद सभी श्रीराम भक्त को प्रसाद वितरण किया गया और प्रभारियों को पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक दिया गया।
इस पूजित अक्षत को एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच में समिति के सदस्य अपने मोहल्लों में घर-घर जाकर वितरित करेंगे।
वही 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने मुहल्लों में चिन्हित मन्दिर पर पहूंचकर सुबह 10 बजे से भजन आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसारण को देखने के लिए आमंत्रित करेंगे। और शाम को अपने घरों पर पांच दीपक जलाने का अनुरोध करेंगे।
इस शुभ अवसर कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनार जिला प्रचारक कमलेश, जिला संपर्क प्रमुख अवनेंद्र सिंह, हरिशंकर सिंह, जितेंद्र अग्रहरी, आलोक श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, विवेक कुमार, रविन्द्र, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अग्रहरि, उमेश केशरी, जयकिशन जायसवाल, संतोष कुमार पटेल, सभासद आनन्द अग्रहरि, संजय जायसवाल, प्रेमकेशरी, प्रमोद केशरी एवं कमलेश, सिद्धार्थ, विनीत, संजय, कृष्णा, मनोज, स्वेता सिंह के साथ हजारों श्रीराम भक्त मौजूद रहे।
अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा आमंत्रण गीत संग निकले रामभक्त
मिर्जापुर।
अयोध्या से आए पूजित अक्षत के कलश का पूजन हाजीपुर अदलहाट में होने के बाद श्री राम जन्मभूमि पर रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण कार्यक्रम में जागरण क्रम में गुरुवार को हाजीपुर पेट्रोल पम्प से कलश यात्रा आमंत्रण गीत के साथ निकली। यात्रा का वातावरण भगवामय ध्वज व प्रभु राम की गीतों से गूँजता रहा। यात्रा हाजीपुर पेट्रोल पम्प से प्रारम्भ होकर शर्मारोड, अदलहाट होते हुए हनुमान मंदिर अदलहाट पर समापन हुआ। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने कहा की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की स्थापना को लेकर पुरे देश कों राम मय बनाने के लिए, रामलला के मंदिर में विराजमान होने की खुशी में विहिप,संघ व विचार परिवार के लोग घर-घर अक्षत व तुलसी दल देकर हिन्दू समाज कों आमंत्रण देंगे उसी अक्षत कों लेकर ग्राम वासी अपने गाँव के मन्दिर पर 22 जनवरी कों दिन 11 बजे एकत्रित होकर श्रीराम जय राम जय जय राम के विजय महामंत्र का 108 बार जाप करेंगे तत्पश्चात जिस देवता का मन्दिर होगा। उनका हवन पूजन,आरती इत्यादि होगा व सायंकाल में दीप्तोसव का कार्यक्रम मनाया जायेगा।
जिला सहप्रभारी सुरेन्द्र ने कहा कि संगठन संकलिप्त है की इस पुण्य कार्य में कोई घर छूट न जाये कोई समाज रह न जाये। स्थानीय मंदिरों आश्रमों के माध्यम से भी आमंत्रण देने की तैयारी है। अनेक समाज के संभ्रांत व्यक्तियों से संपर्क कर समाज के सभी मत पंथ संप्रदाय के लोगों को शामिल कर संपूर्ण समाज के आमंत्रण की तैयारी है। इस दौरान बजरंग दल जिला सयोंजक अभिषेक, जिला सहमंत्री अभिजीत, जिला सहसयोंजक अभय, जिला सेवा प्रमुख अंकित, अध्यक्ष प्रेम बहादुर व डॉ. विजय, किशन, विभाग पर्यावरण प्रमुख गोविंद, जिला सह शारिरिक प्रमुख आलोक, हरिशंकर, अवनिन्द, आशु, अमित, बैजनाथ, गौरीशंकर व अन्य लोग उपस्थित रहे।