0 प्रभारी निरीक्षक द्वारा लगातार कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप
अहरौरा, मिर्जापुर।
गुरूवार, 28 दिसम्बर को थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में वांछित अपराधियों के धरपकड़ में रवाना थे कि बेलखरा मोड़ के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे कि संदेह होने पर चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए पुलिस फोर्स द्वारा पकड़ लिया गया तथा जामा तलाशी ली गयी तीनो व्यक्तियों के पिट्ठू बैग से कुल 22 किलो 950 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस के पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि हम लोग पिट्ठू बैग में गांजा लाकर अच्छे दाम पर बेच देते हैं। जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर धारा 8/20 NDPS Act में मुकदमा पंजीकृत करते हुए, दीपक शर्मा पुत्र जयदेव शर्मा निवासी ग्राम झपरी थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र लगभग (20) वर्ष, रंजीत गोड पुत्र फिरोज कुमार गोड निवासी पटेहरा कला थाना मडिहान जनपद मीरजापुर उम्र लगभग (19) वर्ष, अरविन्द राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी ग्राम मुस्तफा बाद रेता थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग (22) वर्ष को क्षेत्र के बेलखरा गांव से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।