Uncategorized

मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री/मा0 सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

मा0 जन प्रतिनिधियों के फोन करने पर प्राथमिकता पर कार्यवाही करे बिजली विभाग

विद्युत विभाग के द्वारा फोन न उठाने पर तथा फाल्ट बिलिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुये गलत बिलो को संशोधित करने का दिया निर्देश त्रुटि रहित उपभोक्ताओं को दिया जाय बिल -मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजनान्तर्गत खोदी गयी सड़को को कार्योपरान्त गुणवत्तापूर्ण बनाये सड़क

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत कोई भी बच्चा लाभ पाने से वंचित न रहे इसके लिये ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार कर दे जानकारी

बालू पत्थर शिल्पकारी को ओ0डी0ओ0पी0 में शामिल करने हेतु शासन से पत्राचार कर करे पहल -अनुप्रिया पटेल

किसानो के बीमा फसलो का प्राथमिकता पर सर्वे करते हुये मुआयजा देने का निर्देश

 

मीरजापुर 30 दिसम्बर 2023- मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मत्रालय भारत सरकार एवं जनपद मा0 लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गयी। बैठक में समस्त योजना/कार्यक्रम से सम्बन्धित प्रगति पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को दिये जाने वाले त्रृटि पूर्ण बिलो से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतो पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये त्रृटिपूर्ण बिलो को संशोधित करते हुये नियमानुसार उपभोक्ताओं से बिल जमा कराया जाय अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि उपभोक्ताओं को अनायाश इधर उधर भटना न पड़े इस सम्बन्ध में मा0 विधायक मझवा डाॅ विनोद बिन्द व मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया द्वारा भी त्रुटिपूर्ण बिलो के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतो के बारे में मा0 मंत्री को अवगत कराया गया जिस पर उन्होने कहा कि प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करे तथा उपभोक्ताओं से किसी भी दशा में गलत बिलो का भुगतान न कराया जाय। उन्होने मुख्य अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि मा0 जन प्रतिनिधियों के मोबाइल नम्बर विद्युत विभाग के सभी अधिकारी अपने मोबाइल में रखे तथा किसी भी जनप्रतिनिधि के फोन करने पर उठाये तथा प्राथमिकता के आधार पर बताये गये समस्याओं को निराकरण करायें। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत समीक्षा के दौरान मा0 केन्द्रीय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किन्ही कारणो से वंचित नये पात्र लाभार्थियो को आवेदित कराते हुये उन्हे आच्छादित कराया जाय तथा लगाये जाने वाले चैपाल में मा0 मुख्यमंत्री बाल योजना अन्तर्गत भी पात्र लाभार्थियो का स्टाल लगाकर आवेदन कर उन्हे योजना से लाभान्वित किया जाय। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजनान्तर्गत बताया गया कि सभी नगर पालिकाओं के 100 वार्ड भारत सरकार के मानक के अनुसार ओ0डी0एफ0 प्लस हो चुका हैं। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने जनपद मीरजापुर नगर पालिका परिषद सहित अन्य नगर पालिकाओं/पंचायतों में कार्ययोजना बनाकर बेहतर साफ सफाई के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियों के द्वारा योजना अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो के तहत अधिकांश जगहो पर सड़क खोदने एवं पाइप बिछाने के बाद ठीक नही किया जा रहा है यदि कही ठीक किया जा रहा है तो वह गुणवत्तापूर्ण नही है जिससे दुघर्टना की स्थिति बनी रहती है मा0 केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि खोदी गयी सड़को को पाइप बिछाने के पश्चात पुनः उसी अवस्था में गुणवत्तापूर्ण ढंग से ठीक कराया जाय ताकि लोगो को आवागमन में परेशानी न हो सकें। बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, मिड डे मील योजना, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की समीक्षा की गयी। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत मा0 केन्द्रीय मंत्री ने निर्देशित करते हुये कहा कि योजना के माध्यम से आद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चो तथा कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित बच्चो को रोजगार/नौकरी दिलाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जाय, आयोजित रोजगार मेलो में मा0 जनप्रतिनिधिगण को भी आमंत्रित किया जाय। उन्होने इस योजना के अन्तर्गत अब प्रशिक्षित बच्चों में से कितनो को नौकरी मिली तथा कितने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। सर्व शिक्षा अभियान के तहत मा0 मंत्री ने कहा कि शत प्रतिशत बच्चों के खाते में ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर आदि की धनराशि भेज दी जाय तथा सभी अभिभावको को प्रेरित करते हुये बच्चों से ड्रेस जूता मोजा आदि क्रय करवाया जाय ताकि बच्चें पूरे ड्रेस में स्कूल में आ सकंे। उन्होने कहा कि कस्तूरबा गांधी स्कूल के बच्चों को भी विभिन्न खेलो से जोड़ा जाय ताकि उनमें खेल संस्कृति विकसित हो सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सको की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धतता तथा गोल्डन कार्ड में प्रगति लाने पर बल दिया गया। आई0सी0डी0एस0 विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 केन्द्रीय मंत्री ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि पोषण मिशन के तहत कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भेजा जाय तथा उन्हे नियमित रूप से पोषाहार उपलब्ध कराते हुये उनका उपचार किया जाय, बताया गया कि जनपद में एक जिला अस्पताल तथा एक चुनार के सी0एच0सी0 सेंटर पर एन0आर0सी0 सेंटर बनाया गया हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अब तक 472 आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है तथा विगत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 62 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर निर्माण की कार्यवाही की जा रही हैं। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री ने कहा कि अभियान चलाकर राशन कार्डो से मृतक व्यक्तियो को हटाते हुये पये पात्र लाभार्थियो का चयन किया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत जनपद में 453495 प्रचलित कार्डो की संख्या एवं 2917755 यूनिटो की संख्या के सापेक्ष 452870 आधार सीडिंग किया जा चुका है जो 99.96 प्रतिशत हैं। उज्जवला योजना के तहत 298910 कनेक्शन निर्गत किये गये हैं। मा0 मंत्री किसान सम्मान निधि एवं फसल बीमा की समीक्षा के दौरान बीमा कम्पनी को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानो के फसलो की क्षति का पारदर्शिता के साथ सर्वे क रते हुये उन्हे उसका मुआवजा ससमय उपलब्ध कराया जाय। बैठक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख आुधनिकीकरण कार्यक्रम, टेलीकाम रेलवेज, हाईवेज, सम्बन्धी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सहित अन्य सभी बिन्दुओं पर बिन्दुवार प्रगति समीक्षा की गयी। अन्त में मा0 केन्द्रीय मंत्री ने सभी मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओं को शत प्रतिशत लाभार्थियो तक पहुुचाने में पारदर्शिता के साथ अपना सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर मा0 विधायक मझवा डाॅ विनोद बिन्द, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने प्रत्येक योजना के बारे में बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कोन अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख सीखड़, मझवा, पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय के अलावा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, प्रभागयी वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!