पडरी, मिर्जापुर।
वरिष्ठ समाजसेवी महेश्वर सिंह एवं उनके पुत्र क्रेसर पत्थर ब्यवसायी चंद्रशेखर उर्फ झन्टू सिंह ने बुद्धवार को क्षेत्र के गरीबों-असहायों में 151 कंबल वितरित किये।
क्षेत्र के चर्चित वरिष्ठ समाजसेवी पसैया डगमगपुर निवासी महेश्वर सिंह एवं उनके पुत्र व क्रेसर पत्थर ब्यवसायी चंद्रशेखर उर्फ झन्टू सिंह ने बुद्धवार को डगमगपुर स्थित सद्गुरु स्टोन क्रेसर के प्रांगण से क्षेत्र के 151 निराश्रित व असहायों में अपने हाथों से कंबल वितरण किया।
कंबल पाते ही 151 निराश्रित व असहायो के चेहरे पर खुसी देखी गई। वरिष्ठ समाजसेवी महेश्वर सिंह ने कहा कि भूखे को भोजन और ठंड में असहायों को वस्त्र व कंबल का सहयोग करने से जहां एक तरफ आशीर्वाद मिलता है, वही दूसरी तरफ दान पूण्य करने से रिद्धि सिद्धि की वृद्धि होती है। इसलिए लोगो को सहयोग की भावना रख गरीब व असहायो का मदद जरूर करना चाहिए। इस मौके पर प्रदीप सिंह, अतुल सिंह, धीरू पाठक, दीपू तिवारी, अखिलेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।