News

टावरों से बैटरी व अन्य सामानो की चोरी कर बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश; 4 बालअपचारी सहित 12 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से टाटा मैजिक वाहन सहित चोरी के सामान बरामद 

राजगढ, मिर्जापुर।

अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा चोरी की घटना पर रोक लगाने व चोरी के सामन की बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही में थाना राजगढ़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 02.01.2024 को थाना राजगढ़ पुलिस पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत किसान इण्टर कालेज के पास से टाटा मौजिक वाहन संख्या UP 65 LT 6406 में रखे चोरी के सामन के साथ चोरी करने वाले गैंग के 12 शातिर चोर 1. बेचु श्रीवास्तव उर्फ शनिदेवल पुत्र स्व0 सौदार लाल श्रीवास्तव, 2.रितेश श्रीवास्तव उर्फ टून्नू, 3. शेरू श्रीवास्तव पुत्रगण राघव लाल श्रीवास्तव, 4. अहमद अली पुत्र असगर अली उर्फ फोटो, 5. नितिश उर्फ कुश पुत्र प्रकाश चन्द्र, 6. शनि विश्वकर्मा पुत्र मिथलेश, 7. अमन श्रीवास्तव पुत्र संजय लाल श्रीवास्तव, 8. काजू प्रजापति पुत्र मुन्नु प्रजापति सहित 04 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन संख्या UP 65 LT 6406 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0 03/2024 धारा 380,457,411,414 भादवि में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग है जो दिन में रेकी कर रात में योजना के तहत टावरों में लगने वाली बैटरी, तार व अन्य प्रकार के सामानों को चुराकर कबाड़ व्यापारी काजू प्रजापति उपरोक्त को बेच देते जिससे हमें अच्छी आमदनी हो जाती है तथा अर्जित धन को आपस में बाट लेते है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1. बेचु श्रीवास्तव उर्फ शनिदेवल पुत्र स्व0 सौदार लाल श्रीवास्तव निवासी नदिहार थाना राजगढ़ मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
2. रितेश श्रीवास्तव उर्फ टून्नू पुत्र राघव लाल श्रीवास्तव निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-21 वर्ष ।
3. शेरू श्रीवास्तव पुत्र राघव लाल श्रीवास्तव निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
4. अहमद अली पुत्र असगर अली उर्फ फोटो निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 28 वर्ष ।
5. नितिश उर्फ कुश पुत्र प्रकाश चन्द्र निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 19 वर्ष ।
6. शनि विश्वकर्मा पुत्र मिथलेश विश्वकर्मा निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 22 वर्ष।
7. अमन श्रीवास्तव पुत्र संजय लाल श्रीवास्तव निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 20 वर्ष ।
8. काजू प्रजापति पुत्र मुन्नु प्रजापति निवासी मधुपुर थाना राबर्टगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष ।
9. 04 नफर बाल अपचारी ।

विवरण बरामदगी—
 02 अदद समरसेबल, 02 बोरे में ताबा का तार (वजन 24 किलो 530 ग्राम), 03 अदद गैस सिलेण्डर, 01 अदद मोनोब्लाक, 02 अदद बैट्ररी, 01 अदद इनवर्टर, 01 अदद जनर्रेटर, 05 बण्डल सरिया का टुकड़ा (वजन 291 किलो 200 ग्राम), 27 अदद लोहे का एंगल (वजन 98 किलो ग्राम), 02 एंगल सी आकार ।
 01 अदद टाटा मैजिक वाहन संख्या UP 65 LT 6406
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0-03/2024 धारा 380,547,411,414 भादवि थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1. मु0अ0सं0- 180/2023 धारा 380 भादवि (टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में) थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0- 104/2023 धारा 379 भादवि (टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में) थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0- 103/2023 धारा 379 भादवि (टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में) थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0- 309/2023 धारा 379 भादवि (टावर से तार व बैटरी चोरी के सम्बन्ध में) थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0- 283/2023 धारा 379 भादवि (टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में) थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0- 284/2023 धारा 379 भादवि (टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में) थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
7. मु0अ0सं0- 285/2023 धारा 379 भादवि (टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में) थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
8. मु0अ0सं0- 294/2023 धारा 379 भादवि (टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में) थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
9. मु0अ0सं0- 295/2023 धारा 379 भादवि (टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में) थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर पटेल थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!