धर्म संस्कृति

छानबे खंड के चार गांवों में पालक मनोज जायसवाल ने घर-घर संपर्क कर वितरित किया पूजित अक्षत

मिर्जापुर।
अयोध्या में श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विश्व हिन्दू परिषद तैयारियो को अंतिम रूप दे रही है। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, संगठन के पदाधिकारी, विहिप और अन्य हिंदू संगठनों के साथ ही तमाम कार्यकर्ता, देश के कोने कोने से रामलला के भक्त शामिल होंगे। इसको लेकर हिन्दू समाज पूरे देश को राम मय करने में जुटी है।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर छानवे पालक मनोज जायसवाल ने न्याय पंचायत असवा के दो गांवों दुगरहा और नीबी गहरवार गांव में घर घर सपंर्क कर पूजित अक्षत का वितरण किया। मनोज जायसवाल ने कहा कि पिछले पांच सौ सालों से राम मन्दिर बनाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही थी। देश के कोने कोने से राम मंदिर के निर्माण की आवाज बुलंद हो रही थी। राम मंदिर ट्रस्ट ने वादा किया था कि वो हर हाल में राम मन्दिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद देश के करोड़ों लोगों के आदर्श राम का भव्य मन्दिर अयोध्या में बन रहा है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में होगा।
हम सभी को गर्व है हम सब राम मन्दिर बनने के साक्षी बनने जा रहे है। छानवे खंड के ब्लॉक स्तर पर घर घर राम मंदिर का चित्र, अक्षत और निमंत्रण पत्र भी पहुंचाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन मीरजापुर के गांव, शहर, गली मोहल्ले के सभी मंदिरों की सजावट की जायेगी। पूरा देश इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक त्यौहार के रूप में मनायेगा। इस मौके पर स्वामीनाथ सिंह, शिवचंद्र मिश्र, जय सिंह, विनय सिंह, गोपाल पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, प्रेम बहादुर सिंह, अनूप उपाध्याय, गणेश उपाध्याय, राजेश अग्रहरि, प्रमोद कुमार पांडेय, राजेश कुमार पांडेय (बाबू), दया शंकर पांडेय, शिवनारायण पांडेय, महेंद्र कुमार पांडेय, अशोक कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, अवधेश कुमार पांडेय, दीपक शुक्ल (गुड्डू), राजेश दुबे, जितेंद्र दुबे (बबलू), अनिल पांडेय, सोनू पांडेय, शशांक पांडेय, प्रिणेश पांडेय (गोलू), राजेंद्र प्रसाद माली, अशोक यादव, राजेंद्र प्रताप सिंह, उर्मिला सिहं, नीलम सिहं, निर्मला सिहं, गीता सिहं, शालिनी सिहं, शारदा सिंह, शैलानी, पुनवासी, सितारा, उमेश सिह, अभिषेक सिह, कुलदीप पान्डेय, अंश सिहं, शंकर धईकार, कुशल सिहं, अशोक पान्डेय, फूल चन्द, रवि प्रताप सिंह आदि रहे।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे भी रामभक्त घर घर पहुचा रहे अक्षत-निमंत्रण
नगर के सभी 38 वार्डो एवं गांवो मे कस्बा बस्ती मुहल्ला एवं कालोनी वार बनाई गयी टोलियो द्वारा घर घर अक्षत वितरण जन संपर्क अभियान के तहत सभी अपने अपने क्षेत्र मे अक्षत, चित्र एवं निमंत्रण पहुचा रहे है। जिसकी समीक्षा व्यवस्था विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दुबे एवं जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल देख रहे है। विभाग प्रचारक प्रतोष जी एवं नगर प्रचार राजेंद्र जी प्रथम ने बरौधा वार्ड के दुर्गा कालोनी एवं विन्ध्याचल मे जिला संघचालक शरद चंद्र उपाध्याय, रोहित त्रिपाठी, कृष्ण कुमार अग्रहरि सहित अन्य रामभक्तो संग अक्षत वितरण का नेतृत्व किया। इसी क्रम मे नगर के विभिन्न मुहल्ले मे नगर कार्यवाह लखन अग्रवाल, सह नगर कार्यवाह शैलेश जायसवाल एवं सौरभ शाह, नगर व्यवस्था प्रमुख एडवोकेट विनोद यादव, सह व्यवस्था प्रमुख प्रदीप पाण्डेय, प्रचार प्रमुख विमलेश अग्रहरि, धर्म जागरण प्रमुख बाला जी, जिला बौद्धिक प्रमुख गुंजन चौधरी, डाली अग्रहरि, दीपा ऊमर, भावना बरनवाल, उमा बरनवाल सहित सभी वार्डो मे रामभक्त भ्रमणशील रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!