धर्म संस्कृति

बिरोही-देवरी में घर-घर संपर्क कर मनोज जायसवाल ने पूजित अक्षत का किया वितरण

मिर्जापुर।

अयोध्या में राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर छानबे  खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने बिरोही न्याय पंचायत के दो गांवों बिरोही एवं देवरी गांव में घर घर सपंर्क कर पूजित अक्षत का वितरण शुक्रवार को किया। छानबे  खण्ड पालक ने कहा की पिछले पांच सौ सालों से राम मन्दिर बनाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही थी। देश के कोने कोने से राम मंदिर के निर्माण की आवाज बुलंद हो रही थी।

कहाकि भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि वो हर हाल में राम मन्दिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद देश के करोड़ों लोगों के आदर्श राम का भव्य मन्दिर अयोध्या में बन रहा है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में होगा। हम सभी को गर्व है हम सब राम मन्दिर बनने के साक्षी बनने जा रहे है।

छानवे खंड के ब्लॉक स्तर पर घर घर राम मंदिर का चित्र, अक्षत और निमंत्रण पत्र भी पहुंचाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन मीरजापुर के गांव, शहर, गली मोहल्ले के सभी मंदिरों की सजावट की जायेगी। पूरा देश इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक त्यौहार के रूप में मनायेगा। इस मौके पर ओमप्रकाश शुक्ला, अनुराग दूबे, हरिओम गुप्ता, नवल दूबे, सत्य प्रकाश दूबे, छोटे लाल शर्मा, पहपट दूबे, कन्हैया दूबे, शंकर सिंह, फूलचंद दूबे, गुलाब दूबे, रामसागर दूबे, हरिश्चंद दूबे, गणेश, जितेंद्र, आयुष, राज,षतेज प्रताप, दिग्विजय, शमशेर, शिवम, प्रमोद, वीरेन्द्र, वीर, देवेश दूबे, गुड्डू, अखिलेश, आदित्य, बालगोविंद, अनुराग आदि लोग उपस्थित थे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!