हलिया, मिर्जापुर।
विकास खंड के लहुरियादह गांव में एक सप्ताह से ठप हुई पेयजल आपूर्ति को शनिवार को पाइप लाइन की गड़बड़ी दूर कराने के बाद शुरू कर दिया गया। बीते रविवार को ड्रमंडगंज घाटी में पाइप लाइन का एन आर बी वाल्व क्षतिग्रस्त हो जाने से लहुरियादह गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी। शनिवार को कार्यदाई संस्था के सहायक अभियंता राकेश मौर्य और कर्मचारियों ने ड्रमंडगंज घाटी में पहुंचकर पाइप लाइन में आई गड़बड़ी को ठीक किया।
पाइप लाइन को दुरुस्त कराने के बाद शाम को लहुरियादह गांव में नल से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई। एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप होने से लहुरियादह गांव के लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लहुरियादह गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता व ग्रामीणों ने पाइप लाइन में आई गड़बड़ी को ठीक कराने की मांग की थी। एक सप्ताह बाद लहुरियादह में नल से पेयजल आपूर्ति शुरू होने पर ग्रामीणों में हर्ष है।