मिर्जापुर।
श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा जनसंपर्क अभियान के छानबे खंड पालक मनोज जायसवाल ने शनिवार को दुगौली न्याय पंचायत के दो गांवों नगवासी और दुगौली में पूजित अक्षत का वितरण किया।
उन्होंने कहाकि गांव के प्रत्येक मंदिर समितियों, ग्राम सभा, भ्रमण टोली के साथ घर घर संपर्क कर पूजित अक्षत का वितरण किया जा रहा है।
लोगो को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी जा रही है। सार्वजनिक और व्यतिगत आवासों में बने मंदिरो पर प्रति व्यक्ति चार दीपक जलाकर पूजा पाठ का कार्यक्रम मंदिरो पर किया जायेगा। राम मंदिर बनने से करोड़ो भारतीय का सपना साकार होने जा रहा है।
सर्व हिंदू समाज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मनाने जा रहा है। इस मौके पर अशोक शुक्ल, स्वामीनाथ सिंह, जय सिंह, गुंजन पाण्डे, वरुण शुक्ल, सियाराम पाण्डे, संतोष पाण्डे, ब्रिजेश पाण्डे, बृहस्पति पाण्डे, नन्हे पांडे, ब्रम्ह देव ओझा, जितेंद्र ओझा, प्रवीण पाण्डेय, वशिष्ठ नारायण शुक्ल, मुरारी लाल ओझा, आशीष ओझा, चिंतामणि पांडेय, इंद्रमणि शुक्ल, श्यामा शंकर शुक्ल, शिवमणि शुक्ल, उमाशंकर यादव, बाल गोबिंद गौड़, अखिलेश सोनकर, लाल साहब, अभयराज यादव, आकाश, विनय शुक्ल, विमलाशंकर आदि रामभक्त उपस्थित रहे।