मीरजापुर।
रविवार को छानवे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने छानबे विकास खंड के खैरा न्याय पंचायत के तीन गांव गोगांव, खैरा और कोलेपुर में आगामी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर पूजित अक्षत का वितरण किया। उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक मंदिर समितियों, ग्राम सभा, भ्रमण टोली के साथ घर घर संपर्क कर पूजित अक्षत का वितरण किया जा रहा है।
लोगो को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी जा रही है। सार्वजनिक और व्यतिगत आवासों में बने मंदिरो पर प्रति व्यक्ति पाँच दीपक जलाकर पूजा पाठ का कार्यक्रम मंदिरो पर किया जायेगा।राम मंदिर बनने से करोड़ो भारतीय का सपना साकार होने जा रहा है।हम सभी हिंदू समाज के लोगो को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मनाने जा रहे है।
इस मौके पर अशोक शुक्ल, स्वामीनाथ सिंह, जय सिंह, वरुण शुक्ल, सुरेंद्र दुबे, बीरेंद्र, कृष्णविहारी सिंह, मनोज सिंह, राहुल सिंह, जय प्रकाश निषाद, रामसेवक बिंद, विकास सिंह, अवधेश सिंह, सूरज सिंह, जंगली सिंह, पंचनाथ शर्मा, कमलेश, वकील दुबे, भाग्य नारायण सिंह, अशोक सिंह, मनमोहन सिंह, आनंद सिंह, कैलाश दुबे, शिवशंकर सिंह, गौरी शकर, शीतला गुप्ता, गया बिंद, त्रिलोकी बिंद,भूपेंद्र बिंद, विजय बिंद, संजय बिंद आदि रामभक्त उपस्थित रहे।