मिर्जापुर। अग्रणी सामाजिक संस्था के.एस.पी. ट्रस्ट द्वारा भीषण शीत लहर व कडाके की ठण्ड को देखते हुए जरूरतमंद, असहाय, वंचित तबकों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए स्थानीय करनपुर पहाड़ी व लंका पहाड़ी स्थित दलित बस्तियों में जाकर वस्त्र वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि इस कंपकंपाती भीषण ठण्ड व शीतलहर में सभी जरूरतमंदों को गर्म व ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराना हर सक्षम व समर्थ व्यक्ति का दायित्व बनता है, जिस क्रम में ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष ठण्ड के मौसम में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक न्यासी व जुबिली इण्टर कालेज के प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी दो-तीन दिनों में ट्रस्ट द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्टी शिवम श्रीवास्तव व सफल संचालन मनोज चित्रांश तथा सहयोगीजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्टी सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, मनोज चित्रांश, रजत श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्रीश कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव एवं करुणा निधान इत्यादि ट्रस्टीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।