मिर्जापुर।
7 जनवरी, राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जयंती को समर्पित विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा नगर के साईं मण्डपम प्रांगण में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरित होकर के नगर के 43 युवाओं ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ० आर० बी० कमल जी, विशिष्ट अतिथि बी० के० सिंह जी (होमगार्ड कमांडेड) के साथ ट्रस्ट के संरक्षक दिवाकर मिश्र , डॉ० जे के जयसवाल, डॉ० मृदुला जायसवाल, डॉ सुनील सिंह , श्याम सिंह यादव, PRO रामकुमार गुप्ता रहे।
शिविर में युवायों का अलग जोश रहा रक्तदानियों की लंबी कतार लगी रही जिसमे संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने अपना 52 रक्तदान करते हुए अतिथियों से बताया कि हमारी संस्था में सभी रक्तदानी है जो पूर्णतः जोश से भरे है बिना कोई देरी के 24 घण्टे रक्तदान के लिए तैयार रहते है।
युवाओं के इस जोश को देखते हुए डॉक्टर आर. बी. कमल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से जनपद मिर्जापुर में विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है वह वाकई काबिले तारीफ है जनपद मिर्जापुर में जब से मेडिकल कॉलेज के साथ ट्रामा सेंटर बना है तब से लेकर आज तक जितने भी एक्सीडेंटल केस आए हैं उसमें सभी मरीजों की जान बचाई गई जिसमें रक्तदान करने वालों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही समय-समय पर ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करके मंडलीय चिकित्सालय रक्तकोष को रक्त उपलब्ध कराया जाता है जिससे इलाज के लिए आ रहे हैं मरीजों को बहुत ही सुगम तरीके से रक्त की उपलब्धता हो जाती है । प्राचार्य जी ने यह भी कहा कि जल्द ही जनपद मिर्जापुर में रक्तदान के साथ-साथ एसडीपी डोनेशन करने की मशीन भी मंगाई जा रही है जिससे भविष्य में कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए भी इलाज सुगम हो सके। संस्था के सचिव अभिषेक साहू , कार्य. सदस्य निशान्त गुप्ता , अमन कुमार सेठ , मोहित , शिव कुमार शुक्ला , शिवा वर्मा ने कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में प्रमुख भूमिका निभाई।
रक्तदान करने वालो मे सहसचिव दीपक गुप्ता, अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी , आयुष, अविनाश गुप्ता , अजय, रावेल केशरी , हर्षित वर्मा, आशुतोष कुमार , गुड्डू खान, अजान, सुमित, संस्कार सिंह , अनमोल कसेरा , नीतिश गुप्ता , प्रांजल वर्मा , हिमांशु कसेरा, सौरभ सिंह, अंकित वर्मा, विनय ऊमर , यश कसेरा , सौरभ सेठ, रितेश कुमार , अभिनव बरनवाल, जयशंकर जायसवाल , आदित्य चौरसिया , आदित्य बरनवाल, सतीश, कार्तिक पाण्डे , अजय केशरी, शिवम कसेरा, अक्षत गुप्ता , श्याम गुप्ता , कीरत सिंह ज्ञानेश्वर वर्मा, शशांक गुप्ता , मोहित कसेरा, हिमांशु कसेरा, कमल यादव, ईवनीत सिन, जगन्नाथ कसेरा , मोहित कसेरा, ससीन यादव, सौरभ सिंह लोगो ने रक्तदान किया।