मीरजापुर।
उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रु0 10000- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई टेक हब फार कस्टम हायरिंग, थ्रेशिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी की प्रक्रिया जनपद में दिनांक 11.01.2024 एवं दिनांक 12.01.2024 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कृषि भवन सभागार, पिपराडाड़, मीरजापुर में प्रारम्भ की जायेगी।
समस्त कृषक भाइयों से अनुरोध है कि जिनके द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से कृषि यन्त्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, थ्रेशिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम आदि की बुकिंग की गयी है तथा जिनकी बुकिंग ई-लाटरी प्रक्रिया के अन्तर्गत है।
वह समस्त कृषक दिनांक 11.01.2024 एवं 12.01.2024 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कृषि भवन सभागार, पिपराडाड़, मीरजापुर में उपस्थित रहकर ई-लाटरी प्रक्रिया में अवश्य भाग लेने का कष्ट करें। दिनांक 11.01.2024 एवं 12.01.2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-लाटरी कमेटी के सदस्यों एवं कृषक भाइयों की उपस्थिति में समस्त प्रकार के कृषि यन्त्रों, कस्टम हायरिंग सेंटर, स्माल गोदाम एवं थ्रेशिंग फ्लोर आदि यन्त्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु बुक किये गये टोकन को ई-लाटरी के माध्यम से कन्फर्म किया जायेगा जिसके उपरान्त सम्बन्धित कृषक बन्धू बुक किये गये कृषि यन्त्रों को क्रय कर अनुदान प्राप्त कर सकेंगे।