News

करनी भावा (बभनी) और हरगढ़ में छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने वितरित किये पूजित अक्षत

मिर्जापुर।

न्याय पंचायत हरगढ़ के ग्राम करनी भावा (बभनी) व हरगढ़ में अयोध्या से आए प्रभु श्रीराम का पूजित अक्षत आमंत्रण पत्र के साथ भगवान प्रभु श्रीराम जी का चित्र ग्राम सभा में घर घर जा कर वितरित किया गया। छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने घर घर पहुंच कर ग्रामवासियों से निवेदन किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम  के मन्दिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के समय अपने आस पास जो भी भगवान का मन्दिर हो, उसमें भजन कीर्तन करे साथ ही साथ एक ध्वज जरूर लगाए।तत्पश्चात शाम को हर घर में प्रति व्यक्ति 4 दीपक जरूर जलाकर दीपावली मनाएं। इस मौके पर स्वामीनाथ सिंह, जय सिंह, उमाशंकर मिश्र, प्रीतेश सिंह, ओम प्रकाश, सुधीर, कमला मिश्र, आनंद शक्ल, दया शंकर, भोला शंकर, साहब मिस्र, मनोज कुमार, हरिश्चंद्र, राम आसरे, भास्कर सिंह, केदार नाथ सिंह, श्रीराम सिंह, गुनई सिंह, रितेश सिंह, संजय, मुन्ना सेठ, कृष्णचंद्र आदि राम भक्त उपस्थित रहे।

 

इनसेट मे….

जिला प्रचारक के नेतृत्व में डीजे संग पूजित अक्षत व निमंत्रण वितरात

अहरौरा, मिर्जापुर।

अयोध्या से आए पूजित अक्षत एवं पत्रक को नारयणपुर खंड के फरहदा गांव में गाजे बाजे व डीजे के साथ हर घर में वितरित किया गया। फरहदा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चुनार जिला प्रचारक कमलेश द्वारा हनुमान जी के मंदिर में आमंत्रण देकर आरती कर सभी से 22 जनवरी को अपने घर दीपक जलाकर दीपावली मनाने और घरों के द्वार पर रंगोली सजा कर उत्सव मनाने की अपील की गई।

जिला सेवा प्रमुख जितेंद्र कुमार, सेवा भारती समिति के जिला उपाध्यक्ष संजय मौर्य, खंड प्रचारक हर्षित, जिला सह बौद्धिक प्रमुख निखिल, जिला कार्यकारिणी सदस्य माखन मिश्रा, कन्हैया ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!