चुनार, मिर्जापुर।
नवयुवक अधिवक्ता समिति वर्ष 2024 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को अधिवक्ता भवन मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने अध्यक्ष महेन्द्र सिंह प्रथम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार व महामंत्री महेन्द्र सिंह द्वितीय को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया, वही विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी चन्द्र भानु सिंह ने अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया और सामुहिक रुप से विशिष्ट अतिथि तहसीलदार शक्ति प्रकाश सिंह ने कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया।
मुख्य अतिथि विधायक अनुराग सिंह ने कहाकि अधिवक्ताओं पर वैश्वीकरण का प्रभाव नहीं पड़ा। समाज के विकास के क्रम मे अन्य से शुरू होकर सभ्यता की ओर बढा, जिसके बाद विधि व शासन की स्थापना हुई, जिसकी ब्यवस्था कायम करने के लिए अधिवक्ता कार्य करता है। अधिवक्ताओं की मांग पर पांच हजार वर्ग फीट के एरिया का अधिवक्ताओं को बैठने के लिए हाल निर्माण कराने का घोषणा किया। तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र नाथ द्विवेदी ने समापन का घोषणा किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश सिंह, श्याम मुरारी सिंह, कल्लू सिंह, सुनिल मिश्रा, राम निहाल सिंह, लालसा प्रसाद सिंह, ज्योति प्रकाश सिंह, शिवपाल मौर्या, जगदीश सिंह, शिवशंकर यादव, डाॅ सत्यवान श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन अधिवक्ता अनिल सिंह ने किया।
नवनिर्मित सड़क का क्षेत्रीय विधायक ने किया लोकार्पण
चुनार, मिर्जापुर।
नगर पालिका क्षेत्र के बहरामगंज मुहल्ले से टम्मलगंज मुहल्ला तक लंबाई 510 मीटर नवनिर्मित पक्की सड़क का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने सोमवार को किया। 27 लाख 73 हजार रुपये कि लागत से बनाई गई नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर शिलापट्ट का फिता काट कर किया। इस दौरान आलोक सिंह, अभिलाष राय, नंदलाल केशरी, सभासद विट्टो देवी, संतोष कुमार गुप्ता, शुभम गुप्ता, जितेन्द्र भारतीय, हेमंत पाण्डेय उर्फ जोगू पाण्डेय, मंगरु साहनी, मन्नू साहनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।