News

पूजित अक्षत नगर व खंडों के हर परिवार में एक जनवरी से वितरित किया जा रहा: कमलेश जी, जिला प्रचारक चुनार

चुनार, मिर्जापुर।

श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत का गंगेश्वरनाथ स्थित राघव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद श्री हनुमान चालीसा का संयुक्त पाठ कर शुभारंभ कर पूरे मुहल्ले में वितरित किया गया। पूजित अक्षत को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक कमलेश जी के साथ बड़ी संख्या में लोग घर घर जाकर पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्र और श्रीराम जन्मभूमि का चित्र दिया।

लोगों से 22 जनवरी को मंदिर में भजन कीर्तन करने उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने और शाम के समय अपने घरों को दीपावली की तरह सजाने का अनुरोध कर रहे थे। जिला प्रचारक कमलेश जी ने बताया कि पूजित अक्षत नगर व खंडों के हर परिवार में एक जनवरी से वितरित किया जा रहा है जो 15 जनवरी तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का क्षण अत्यंत गौरवशाली है। हम सबका यह परम सौभाग्य है कि इस क्षण के हम सब भी दर्शक बनेंगे। अक्षत वितरण कार्यक्रम को उन्होंने बहुत बड़ा कार्यक्रम बताया। इस दौरान नगर कार्यवाह विवेक सिंह, सभासद विकाश कश्यप एवं अवनीश राय, बचाऊ लाल सेठ, विजय बहादुर सिंह, विजय गिरी, जयंत दास, प्रतीक वैद्य, राजेश आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शंख ध्वनि के साथ जै श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!