0 ग्रेटर नोएडा में एपीडा-पीसीएफ की ओर से आयोजित इंडस फूड कार्यक्रम मे मिला आर्डर
मिर्जापुर।
जनपद की सोंधी खेतों मे किसानो द्वारा पैदा की गई सांभा मंसूरी चावल की डिमांड बढ गयी है। यहां का यह चावल प्रति माह 1200 एमटी मात्रा मे ओमान भेजा जाएगा। ओमान के निर्यातक ने
8 जनवरी को यूपी के ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए एपीडा और पीसीएफ की ओर से इंडस फूड कार्यक्रम मे यह निर्णय लिया है।
यह निर्यात मिर्जापुर जिले के अन्नपूर्णा एलएलपी के सहयोग से एफपीओ विन्ध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को होगा और ओमान के एक विदेशी निर्यातक को 1200 एमटी चावल प्रति महिने भेजा जाएगा।
सोमवार, 8 जनवरी 2024 को ग्रेटर नोएडा में चल रहे एपीडा और पीसीएफ की ओर से इंडस फूड मेले मे कार्यकारी निदेशक पीसीएफ, डीजीएम पीसीएफ एवं वरिष्ठ अधिकारी पीसी ओझा का आगमन विन्ध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के स्टाल पर हुआ। उनके साथ में ओमान, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं नेपाल के विदेशी ग्राहकों ने सांभा, मंसूरी, सोनम, जीरा बत्तीस और काला चावल को पसंद किया। विजिट के दौरान ही ओमान के विदेशी निर्यातक ने 1200 एमटी प्रतिमाह चावल लेने का निर्णय लिया है। बता दे कि ग्रेटर नोएडा मे यह मेला 10 जनवरी तक चलेगा।
प्रति माह 1200 एमटी चावल निर्यात का आर्डर मिलने पर विन्ध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर केशव नाथ तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का किसानो के लगातार आय बढाने के लिए चल रहे प्रयासों की सराहना की है। उन्होने कहा है कि इसी तरह के आयोजन के माध्यम से जब देश का उपज विदेशो मे निर्यात जाएगा, तो इससे जनपद एवं प्रदेश सहित देश के किसानो को आर्थिक उन्नति प्राप्त होगी।