मिर्ज़ापुर।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व मिर्ज़ापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने मंगलवार को मिर्जापुर के विकासखंड पटेहरा स्थित दीपनगर चौराहे के सौंदरयीकरण व उच्चीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने प्रमुख चौराहों एवं पर्यटन स्थलों को विकसित करने का अपना संकल्प दोहराया।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कार्यदायी संस्था को योजना जल्द से जल्द पूरा करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया। श्रीमती पटेल ने कहा कि जनपद में विकास कार्य निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों के आशीर्वाद से जनपद में अभी बहुत सारे विकास कार्य करने बाकी है। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कराने की प्रतिबद्धता जताई।
बता दें कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 31.312 लाख की लागत से दीपनगर चौराहे का कायाकल्प किया जाएगा। कार्यदाई संस्था क्षेत्र पंचायत पटेहरा को कार्य का आवंटन किया गया है।
इस दौरान राजेश सिंह हिन्द क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला पंचायत सदस्य मनीष कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायण पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच सुनील सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, दिनेश सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, जोन अध्यक्ष रामविलास पटेल, मंडल अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, पंकज पटेल ओ०पी० पटेल, पंकज प्रधान जी मुसाफिर मौर्य, सोनू सिंह, किशन मोदनवाल, सुनील पटेल, श्रीमती नमिता केसरवानी, आरिफ अली मंसूरी, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।