News

हलिया बीडीओ डॉ राजीव कुमार शर्मा ने आवास एवं शौचालयों का निर्माण पूरा कराने का दिया निर्देश

हलिया, मिर्जापुर।

हलिया ब्लाक मुख्यालय में बुधवार को बीडीओ डॉ राजीव कुमार शर्मा ने ग्राम सचिवों संग बैठककर विकास कार्यों की समीक्षा की। बीडीओ ने अधूरे पड़े प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने निर्देश दिया। व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने के लिए लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए कहा। विकास खंड के चयनित 58 माडल ग्राम पंचायतों के संबंधित सचिवों को विकास कार्यों में लापरवाही नही बरतने का निर्देश दिया। जिन ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में बाउंड्री वॉल नही है वहां बाउंड्री वॉल बनवाए जाने का निर्देश दिया।नदना बेलाही, कुशियरा ग्राम पंचायत में आवास और शौचालय की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई ग्राम सचिव को कहा कार्य में शिथिलता नही बरतें जल्द अधूरे पड़े आवास शौचालय पूरा कराएं। आयुष्मान लाभार्थियों का कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।गौ आश्रय स्थलों पर गोवंशों की सुरक्षा को लेकर गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान ज्वांइट बीडीओ श्रीराम, एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, एडीओ एजी नरेन्द्र कानापुरिया सचिव राजेंद्र प्रसाद, कौशलेंद्र राय, प्रज्ञान शुक्ल, अमर बहादुर सिंह, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, बाल कृष्ण आदि मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!