स्वास्थ्य

बिनानी कॉलेज में सिफ्पसा परियोजना के अंतर्गत डॉक्टर्स का हुआ विजिट

मिर्जापुर।
नगर के भरूहना स्थित जी डी बिनानी पी जी कॉलेज मे सिफ्सा इकाई द्वारा आज दिनांक 11.01.2024 गुरूवार को सिफ्पसा वित्तपोषित डॉक्टर्स विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल मिर्जापुर के जनरल फिजिशियन डॉ उमेश श्रीवास्तव का भ्रमण नोडल ऑफिसर डा ऋषभ कुमार के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डा उमेश श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को सामान्य सर्दी जुखाम, वायरल फीवर, शुगर, बीपी, ठंड से बचाव आदि के बारे में सामान्य जानकारी प्रदान करते हुए सभी को सलाह दी। बताया सर्दी जुखाम होने पर हमे तत्काल दवा का सेवन नही करना चाहिए यह 2 से 3 दिन में अपने आप सही हो जाता है। साथ ही डा उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमे बिना डॉक्टरी सलाह से दवा का सेवन नही करना चाहिए। बी पी के बारे में बताते हुए डा श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य रक्तचाप में सिस्टोलिक 110 से 150 एवम डायलॉस्टिक 70 से 90 होता है। इसके पश्चात द्वितीय सत्र में डा उमेश श्रीवास्तव ने उपस्थिति छात्रों में 25 से ज्यादा छात्र छात्राओं को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया और आवश्यकतानुसार दवाई एवम खान पान संबंधी परामर्श दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!