मीरजापुर।
कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रूपये 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त यंत्रों के लिए कृषकों के चयन हेतु ई-लाटरी कार्यक्रम का आयोजन आज पूर्वान्ह् 11.00 बजे कृषि भवन, पिपराडाड़, में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि यंत्रीकरण लाटरी का शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, विकेश कुमार, उप कृषि निदेशक व समिति के सभी सदस्यों व किसानों की उपस्थिति में किया गया। कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजना अन्तर्गत जनपदवार आबंटित लक्ष्य के सापेक्ष लाटरी जारी गयी जो निम्न प्रकार है। लेजर लैण्ड लेवलर में 11, पोस्ट होल डिगर में 3, पोटैटो प्लान्टर में 6, पोटैटो डिगर में 6, पावर आपरेटेड चैफकटर में 15, स्ट्रा रीपर में 3, ब्रस कटर में 4, मिनीराईस मिल में 4, मिनी दाल मिल में 2, मिलेट मिल में 2, सोलर ड्रायर में 1, आयल मिल विद फिल्टर प्रेस में 4, पैकिंग मशीन में 1, रोटावेटर में 41, हैरो में 6, कल्टीवेटर में 6, टैªक्टर माउण्टेड स्प्रेयर में 6, मल्टीक्राप थ्रेसर में 6, पावर टिलर में 2, पावर वीडर में 2, राइस ट्रान्सप्लान्टर में 1, कम्बाईन हार्वेस्टर विद सुपर एस0एम0एस0 में 2, हाईटेक हब में 1 की लाटरी जारी की गयी।