मिर्जापुर।
थाना ड्रमण्डगंज पर बुधवार, 10 जनवरी को वादी विनय चौरसिया पुत्र बृजभान चौरसिया निवासी देवरी दक्षिण द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मोनोब्लाक व टूल्लू पम्प चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई, जिसके आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर अपराध संख्या -02/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के निर्देश पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत देवरी दक्षिण के पास से चोरी की 6 अदद मोनोब्लाक व 01 अदद टूल्लू पम्प के साथ 04 शातिर चोर छोटेलाल कोल उर्फ गैंडे पुत्र स्व0 दुर्गा कोल निवासी ग्राम मुडेल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, दीपक सिंह पुत्र बुदन सिंह निवासी ग्राम मुडेल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, कमला शंकर उर्फ डाकू पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम मुडेल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर व अशोक कुमार पुत्र लोरिक निवासी ग्राम मुडेल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग है, जो दिन में रेकी कर रात में योजना के तहत खेतों में लगे पम्प, टूल्लू व अन्य प्रकार के सामानों को चुराकर बेच देते जिससे हमें अच्छी आमदनी हो जाती है तथा अर्जित धन को आपस में बाट लेते है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक भरत राय एवं उपनिरीक्षक राम बचन यादव मय पुलिस टीम शामिल रहे।